UP Weather Today: लखनऊ में मानसून पर लगा ब्रेक, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, जानें कब होगी बारिश?

UP Monsoon Update:उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार पर फिलहाल ब्रेक लग गया है, जिससे राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। पिछले दो दिनों से निकल रही तेज धूप ने तापमान में इजाफा कर दिया है।

UP Weather Today: लखनऊ में मानसून पर लगा ब्रेक, उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल, जानें कब होगी बारिश?

हाइलाइट्स 

  • लखनऊ में मानसून पर लगा ब्रेक
  • उमस भरी गर्मी से लोग बेहाल
  • 25 जुलाई के बाद बदलेगा मौसम

UP Monsoon Update:उत्तर प्रदेश में मानसून की रफ्तार पर फिलहाल ब्रेक लग गया है, जिससे राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के ज्यादातर जिलों में लोग उमस भरी गर्मी से बेहाल हैं। पिछले दो दिनों से निकल रही तेज धूप ने तापमान में इजाफा कर दिया है, और अगले तीन दिनों तक भारी बारिश (Heavy Rain) की कोई संभावना नहीं है।

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार, बंगाल की खाड़ी (Bay of Bengal) में बना दबाव (Low-Pressure Area) कमजोर पड़ गया है, जो प्रदेश में मानसून की सुस्ती का मुख्य कारण है। मंगलवार को लखनऊ का तापमान 36.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, और बुधवार को इसमें और बढ़ोतरी होने की आशंका है।

publive-image

25 जुलाई के बाद बदलेगा मौसम

मौसम वैज्ञानिक अतुल सिंह के मुताबिक, प्रदेश में इस समय कोई भी मजबूत वेदर सिस्टम (Weather System) सक्रिय नहीं है, जिसके चलते मानसून कमजोर पड़ गया है। हालांकि, राहत की उम्मीद अभी बाकी है।

  • अगले 3 दिन: प्रदेश में कहीं भी भारी बारिश की संभावना नहीं है। केवल पश्चिमी यूपी और तराई के कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हो सकती है।
  • 25 जुलाई के बाद: बंगाल की खाड़ी में एक और निम्न दाब का क्षेत्र बनने की संभावना है। यदि यह सिस्टम सक्रिय होता है, तो 25 जुलाई के बाद प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर फिर से शुरू हो सकता है, जिससे लोगों को गर्मी से राहत मिलेगी। फिलहाल, लोगों को सलाह दी जाती है कि वे उमस भरी गर्मी से अपना बचाव करें और मौसम के ताजा अपडेट के लिए मौसम विभाग की सूचनाओं पर नजर बनाए रखें।

खबर अपडेट की जा रही है....

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article