UP Weather Update: गोरखपुर-प्रयागराज समेत पूर्वी-मध्य यूपी में हल्की बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में 20 अप्रैल तक हल्की बारिश और आंधी की संभावना है।

UP Weather Update: गोरखपुर-प्रयागराज समेत पूर्वी-मध्य यूपी में हल्की बारिश की संभावना, IMD ने जारी किया अलर्ट
हाइलाइट्स 
  • गोरखपुर-प्रयागराज समेत पूर्वी-मध्य यूपी में हल्की बारिश की संभावना
  • 20 अप्रैल तक हल्की बारिश और आंधी की संभावना
  • आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से निपटने के लिए अधिकारी  सतर्क

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के मौसम में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के अनुसार, पूर्वी और मध्य यूपी के कई जिलों में 20 अप्रैल तक हल्की बारिश और आंधी की संभावना है। गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, आगरा और झांसी समेत कई शहरों में मौसम खुशनुमा बना हुआ है, जबकि कुछ क्षेत्रों में उमस की स्थिति बनी हुई है।

किन जिलों में हो सकती है बारिश?

IMD के मुताबिक, बांदा, चित्रकूट, प्रयागराज, फतेहपुर, वाराणसी, गोरखपुर, कानपुर, मेरठ, मुरादाबाद, झांसी और आगरा जैसे जिलों में 20 अप्रैल को हल्की बारिश और गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। 21 अप्रैल से मौसम साफ होने की संभावना है।

यह भी पढ़ें: Rana Sanga controversy Akhilesh Yadav: अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, “करणी सेना नहीं, ये योगी सेना है सरकार दे रही है फंडिंग

गोरखपुर और आगरा में मौसम हालात

गोरखपुर में शनिवार को हुई बारिश के बाद मौसम सुहावना हो गया है। शहर में 8.4 मिमी वर्षा दर्ज की गई। आज भी हल्की बूंदाबांदी की संभावना है। आगरा में उमस ने लोगों को परेशान किया, लेकिन IMD ने 20-22 अप्रैल तक रात के तापमान में वृद्धि का अलर्ट जारी किया है।

मुख्यमंत्री योगी ने अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आंधी-बारिश और ओलावृष्टि से निपटने के लिए अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में तत्काल राहत कार्य किए जाएं और फसल नुकसान का आकलन कर शासन को रिपोर्ट भेजी जाए।

सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा: 1498 करोड़ के विकास कार्यों की मिली सौगात, 146 परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास

CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit development projects Rs 1498 crore

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को गोरखपुर के विकास को और ऊंचाई देते हुए 1498 करोड़ रुपये के विकास कार्यों की सौगात दी। उन्होंने रोड कनेक्टिविटी, सीवरेज, चिकित्सा, पर्यटन सहित कई क्षेत्रों से जुड़ी 146 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article