Advertisment

UP Weather: यूपी में बदलेगा मौसम, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं, IMD ने जारी किया यलो अलर्ट

UP Weather: यूपी में बदलेगा मौसम, 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं,आईएमडी ने जारी किया यलो अलर्ट up-weather-update-imd-heatwave-rain-yellow-alert-aaj-ka-mosam-weather-forcast-17-23-april-hindi-news-pds

author-image
Preeti Dwivedi
UP-Weather-Update-19-April-2025

UP-Weather-Update-19-April-2025

UP Weather Update Luckhnow:  उत्तर प्रदेश के मौसम में अगले कुछ दिन खासे बदलाव देखने को मिल सकते हैं। मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, पूर्वी उत्तर प्रदेश में गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और तेज़ झोंकों वाली हवाएं (Strom) चलने की संभावना है, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम (UP Weather) सूखा ही बना रहेगा।

Advertisment

यूपी में एक ओर जहां गर्मी का असर बढ़ रहा है, वहीं दूसरी ओर पूर्वी हिस्सों में अचानक बदलते मौसम से लोगों को राहत भी मिल सकती है। लेकिन गरज-चमक और तेज़ हवाएं कुछ मुश्किलें भी खड़ी कर सकती हैं, इसलिए सतर्क रहें और मौसम विभाग  की ताज़ा चेतावनियों (IMD Heatwave Alert)पर नज़र बनाए रखें।

मौसम की प्रमुख विशेषताएं – सिनॉप्टिक सिस्टम का हाल

  • पश्चिमी ईरान के ऊपर पश्चिमी विक्षोभ का प्रभाव बना हुआ है, जो मध्य और ऊपरी वायुमंडल में सक्रिय है।

  • उत्तर-पश्चिम राजस्थान में ऊपरी हवा का चक्रवात बना है, जो लगभग 1.5 किमी तक फैला है।

  • यह सिस्टम राजस्थान से होते हुए महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु होते हुए मन्नार की खाड़ी तक फैला हुआ है, जिससे यूपी के मौसम पर भी असर पड़ रहा है।

पिछले 24 घंटे का हाल

  • पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हुई, जबकि पश्चिमी यूपी में मौसम शुष्क रहा।

  • सिर्फ ठाकुरद्वारा (मुरादाबाद) में 1 सेमी बारिश रिकॉर्ड की गई।

Advertisment

तापमान का हाल

  • फतेहपुर में बुधवार को सबसे ज़्यादा गर्मी रही, जहां तापमान 41.6°C रिकॉर्ड हुआ।

  • प्रयागराज और आगरा मंडलों में तापमान में अच्छी खासी बढ़ोतरी हुई।

  • नजीबाबाद में न्यूनतम तापमान 20.2°C रहा, जो पूरे राज्य में सबसे कम था।

publive-image

मौसम का पूर्वानुमान (17 अप्रैल से 23 अप्रैल 2025 तक)

📅 दिनांक🧭 पश्चिमी यूपी🌧️ पूर्वी यूपी
17 अप्रैलमौसम शुष्ककुछ जगह गरज-चमक के साथ बौछारें
18 अप्रैलकहीं-कहीं गरज-चमक, तेज़ हवाएं (40-50 किमी/घंटा)गरज-चमक, तेज़ हवाएं (40-50 किमी/घंटा)
19 अप्रैलगरज-चमक, तेज़ हवाएं (30-40 किमी/घंटा)गरज-चमक, तेज़ हवाएं (30-40 किमी/घंटा)
20 अप्रैलगरज-चमक, तेज़ हवाएं (30-40 किमी/घंटा)गरज-चमक, तेज़ हवाएं (30-40 किमी/घंटा)
21 अप्रैलकोई चेतावनी नहींगरज-चमक, तेज़ हवाएं (30-40 किमी/घंटा)
22-23 अप्रैलमौसम शुष्कमौसम शुष्क

चेतावनी – तेज़ हवाओं से रहें सतर्क!

  • 18 और 19 अप्रैल को 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं, जिससे खुले में रखे सामान या फसलों को नुकसान हो सकता है।

  • आकाशीय बिजली (वज्रपात) की भी आशंका है, इसलिए खुले इलाकों में जाने से बचें।

Advertisment

किसानों और आम लोगों के लिए सलाह

  • खेतों में मौजूद प्लास्टिक, तिरपाल या हल्की चीजें तेज़ हवा में उड़ सकती हैं, उन्हें सुरक्षित रखें।

  • बिजली गिरने की संभावना हो तो खेत में काम बंद करें और सुरक्षित जगह पर रहें।

  • बारिश की संभावना वाले इलाकों में फसल कटाई/संग्रहण का काम समय पर करें।

  • बच्चे और बुज़ुर्ग तेज़ गर्मी और बदलते मौसम में सावधानी बरतें।

बारिश से बर्बाद हुई फसल को लेकर CM Yogi के सख्त निर्देश

यूपी में बीते दिनों ओलावृष्टि से बर्बाद फसलों को लेकर सीएम ने सख्त निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। इसे लेकर उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया है। जिसमें लिखा है।

https://twitter.com/myogiadityanath/status/1913068908841521304

प्रिय प्रदेश वासियों,

प्रदेश में कई जनपदों से आंधी-बारिश, ओलावृष्टि की सूचना प्राप्त हुई है। किंतु चिंतित होने की आवश्यकता नहीं है। प्रत्येक प्रदेश वासी की सुरक्षा आपकी सरकार की प्राथमिकता है।

Advertisment

आंधी-बारिश, ओलावृष्टि, वज्रपात से प्रभावित जनपदों के अधिकारियों को क्षेत्र का सर्वे कर पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं।

जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करने तथा घायलों का समुचित उपचार कराए जाने हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया है। साथ ही, अधिकारियों को वर्तमान में गतिमान गेहूं की सरकारी खरीद के दृष्टिगत मंडियों सहित सभी खरीद केंद्रों पर गेहूं के सुरक्षित भंडारण का पूरा ध्यान रखने एवं फसलों के नुकसान का आकलन कर शासन को आख्या उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं ताकि इस संबंध में अग्रेतर कार्यवाही हो सके।

अधिकारियों को जल निकासी की व्यवस्था प्राथमिकता पर करने के निर्देश भी दिए हैं।

यह भी पढ़ें: गोरखपुर को मिलेगी सौगात: एम्स में बनेगा पूर्वांचल का सबसे बड़ा रैन बसेरा, शिलान्यास करेंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

Weather forecast aaj ka mosam UP Weather update आगरा प्रयागराज UPWeather बारिशकीसंभावना मौसमचेतावनी मौसमखबर गर्मी2025 imd yellow heat wave rain alert 17-23 april hindi news
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें