UP Weather Update: आंख मिचौली खेल रहा मौसम, 5 जून तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, फिर पड़ेगी लू की मार

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश में मौसम इन दिनों आंख मिचौली खेल रहा है। जहां एक ओर बारिश और तेज हवाओं से गर्मी से कुछ राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर तापमान फिर से चालीस डिग्री के करीब पहुंच गया है।

UP Weather Update: आंख मिचौली खेल रहा मौसम, 5 जून तक जारी रहेगा बारिश का सिलसिला, फिर पड़ेगी लू की मार

UP Weather Update:  उत्तर प्रदेश में मौसम इन दिनों आंख मिचौली खेल रहा है। जहां एक ओर बारिश और तेज हवाओं से गर्मी से कुछ राहत मिल रही है, वहीं दूसरी ओर तापमान फिर से चालीस डिग्री के करीब पहुंच गया है। मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में आगामी 5 जून तक बारिश और आंधी का सिलसिला जारी रहेगा, लेकिन इसके बाद मौसम शुष्क हो जाएगा और एक बार फिर से लू के थपेड़े शुरू हो सकते हैं।

5 जून तक बरसेगी रह-रह कर बारिश

पश्चिमी विक्षोभ और वातावरण में नमी के कारण प्रदेश के कई हिस्सों में आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 14 जिलों में आंधी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। लखनऊ, कानपुर सहित पश्चिमी यूपी के कई जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश हो सकती है। इस दौरान हवा की गति 30 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।

पूर्वी यूपी में भी बरसेंगे बादल

पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों में भी बारिश की संभावना जताई गई है। हालांकि यह राहत ज्यादा दिन तक टिकने वाली नहीं है। 5 जून के बाद मौसम पूरी तरह से शुष्क हो जाएगा, जिससे तापमान में तेजी से इजाफा होगा।

तापमान में उतार-चढ़ाव

फिलहाल अगले 48 घंटों में तापमान में कोई बड़ा बदलाव नहीं होगा, लेकिन उसके बाद अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आ सकती है। हालांकि, यह गिरावट अस्थायी होगी और कुछ ही दिनों में तापमान में 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक की बढ़ोत्तरी देखी जा सकती है।

बांदा सबसे गर्म, नोएडा में तेज आंधी

रविवार को बांदा प्रदेश का सबसे गर्म जिला रहा, जहां तापमान 44 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं नोएडा में शाम के समय 78 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से आंधी चली, जिससे जनजीवन प्रभावित हुआ।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article