UP Weather Update: प्रदेश में फिर सक्रिय हुआ मानसून, 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, अब भी 37 जिले बाढ़ से प्रभावित

UP Weather Update 12 August: उत्तर प्रदेश में मानसून की जोरदार वापसी से बारिश और बाढ़ का कहर तेज हो गया है। 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 37 जिले बाढ़ से प्रभावित और लाखों लोग मुश्किल हालात में हैं।

UP Weather Update bhari barish alert 17 jile 37 areas still in flood hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी में 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
  • बाढ़ से 6.95 लाख लोग हुए प्रभावित
  • 65 हजार हेक्टेयर फसलें जलमग्न

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मानसून (Monsoon in UP) एक बार फिर रफ्तार पकड़ चुका है। मौसम विभागने राज्य के 17 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, लगातार हो रही बारिश और पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे पानी के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में बाढ़ का कहर (Flood in UP) जारी है। राहत आयुक्त के अनुसार इस समय 37 जिले, 95 तहसीलें और 1929 गांव बाढ़ से प्रभावित हैं।

यूपी में फिर सक्रिय हुआ मानसून 

publive-image

सोमवार को उत्तर प्रदेश के पश्चिमी तराई और दक्षिणी इलाकों में जोरदार बारिश हुई। सहारनपुर में सबसे ज्यादा 140 मिमी, गोरखपुर में 75.2 मिमी और बलिया में 73.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। मौसम विभाग के मुताबिक, बंगाल की खाड़ी में बना नया वेदर सिस्टम (Weather System in Bay of Bengal) सक्रिय हो गया है और ट्रफ लाइन भी मजबूत हुई है। खाड़ी से पूर्वा हवाएं नमी लेकर आ रही हैं, जिससे अगले 3-4 दिन पूरे प्रदेश में मध्यम से भारी बारिश (Heavy Rain Alert in UP) की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी 

publive-image

मौसम विभाग ने गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, अंबेडकर नगर, सहारनपुर, बिजनौर और आसपास के इलाकों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है।

बाढ़ से हाहाकार, लाखों लोग प्रभावित 

publive-image

लगातार बारिश के चलते उत्तर प्रदेश में बाढ़ (UP Flood Situation) की स्थिति गंभीर हो गई है। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने बताया कि बाढ़ से 6,95,362 लोग प्रभावित हैं। अब तक 84,777 मवेशियों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। बाढ़ के कारण मकानों को नुकसान (Flood Damage in UP) भी हुआ है, जिसमें 574 घर प्रभावित हुए हैं और इनमें से 472 पीड़ितों को सहायता राशि दी जा चुकी है।

खेती पर भी असर  

[caption id="" align="alignnone" width="4800"]publive-image बाढ़ से खेतों पर सबसे ज्यादा असर[/caption]

उत्तर प्रदेश के 65,202 हेक्टेयर से ज्यादा क्षेत्रफल में फसलें बाढ़ की चपेट में हैं, जिससे किसानों को भारी नुकसान का अंदेशा है। प्रभावित इलाकों में 2,622 नावों और मोटरबोट के जरिए राहत सामग्री (Relief Operations in UP) पहुंचाई जा रही है।

सीएम योगी के निर्देश पर राहत कार्य तेज 

[caption id="" align="alignnone" width="1200"]publive-image बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत कार्य[/caption]

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर मंत्री और अधिकारी लगातार बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं। सरकार की ओर से प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। राहत शिविरों में लोगों को भोजन, पानी और दवाइयां उपलब्ध कराई जा रही हैं।

ये हैं बाढ़ से प्रभावित जिले  

[caption id="" align="alignnone" width="1600"]publive-image फिलहाल प्रदेश में 37 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं[/caption]

वर्तमान में प्रदेश के 37 जिले बाढ़ से प्रभावित हैं। इनमें इनमें अयोध्या, बहराइच, बाराबंकी, बस्ती, कासगंज, हरदोई, मुरादाबाद, मुजफ्फनगर, शाहजहांपुर, भदोही, श्रावस्ती, उन्नाव, फर्रुखाबाद, मेरठ, हापुड़, गोरखपुर, गोंडा, बिजनौर, बदायूं, कानपुर नगर, लखीमपुर खीरी, आगरा, औरैया, चित्रकूट, बलिया, बांदा, गाजीपुर, मीरजापुर, संतकबीर नगर, प्रयागराज, वाराणसी, चंदौली, जालौन, कानपुर देहात, हमीरपुर, इटावा और फतेहपुर शामिल हैं। इन सभी जिलों में राहत कार्य तेजी से चल रहे हैं।

Anwar kadri Case: लव जिहाद फंडिंग केस में आरोपी पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी पर संकट, संभागायुक्त ने जारी किया नोटिस

लव जिहाद के लिए फंडिंग करने और 23 आपराधिक मामलों में आरोपी कांग्रेस पार्षद अनवर कादरी की पार्षदी अब खत्म होने की कगार पर है। संभागायुक्त दीपक सिंह ने कादरी को अंतिम कारण बताओ नोटिस जारी करते हुए 25 अगस्त तक जवाब देने का आदेश दिया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article