/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/UP-Weather-Update-IMD-Alert.webp)
UP Weather Update IMD Alert
UP Weather Update IMD Alert: उत्तर प्रदेश में मौसम का मिजाज एक बार फिर तेजी से बदला है। गुरुवार को पूर्वांचल के कई जिलों में बारिश, तेज हवाओं और ओलावृष्टि ने लोगों को गर्मी से तो राहत दी, लेकिन इसके साथ ही कहर भी बरपा दिया। गोरखपुर, बस्ती, महराजगंज, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर और श्रावस्ती में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश हुई। गोरखपुर में तो ओलों की बरसात हुई और तेज हवा से जनजीवन प्रभावित रहा। वहीं बिजली गिरने की घटनाओं में चार लोगों की जान चली गई और सात लोग झुलस गए।
बिजली गिरने से चार मौतें
गोरखपुर में बिजली गिरने से सौरभ और सुशील देवी की मौत हो गई, जबकि बस्ती में राम चरण और चंद्रावती की जान चली गई। इन घटनाओं को लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है और पीड़ित परिवारों को 24 घंटे के भीतर आर्थिक मुआवजा देने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। राहत आयुक्त भानु चंद्र गोस्वामी ने जानकारी दी कि प्रभावित जिलों में तत्काल सर्वे शुरू कर दिया गया है और पीड़ितों को त्वरित सहायता दी जा रही है।
[caption id="attachment_807463" align="alignnone" width="1182"]
UP Weather Update IMD Alert[/caption]
सीएम ने डीएम को दिए तत्काल सर्वे के निर्देश
तेज बारिश और ओलावृष्टि से यूपी के कई हिस्सों में खड़ी फसलों को भी भारी नुकसान पहुंचा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी जिला अधिकारियों को आदेश दिया है कि वे फौरन प्रभावित इलाकों में पहुंचें, नुकसान का आकलन करें और किसानों को 24 घंटे के भीतर मुआवजा प्रदान करें। कृषि विभाग और राहत विभाग की टीमें मैदान में उतर चुकी हैं और तेजी से सर्वे का काम कर रही हैं।
आज इन जिलों में फिर अलर्ट
मौसम विभाग (UP Weather Update) ने शुक्रवार को भी यूपी के कई जिलों में अलर्ट जारी किया है। सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, हापुड़, नोएडा, बुलंदशहर, मथुरा, हाथरस, आगरा, झांसी और ललितपुर में आज गरज-चमक के साथ ओले और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की गई है। वहीं बुंदेलखंड और दिल्ली-एनसीआर के करीब 12 जिलों में तेज धूलभरी आंधी चलने के भी आसार हैं।
लखनऊ-मथुरा में भी राहत की बारिश
गुरुवार को लखनऊ, मथुरा समेत प्रदेश के अन्य हिस्सों में बादल छाने से अधिकतम तापमान में गिरावट दर्ज की गई। सूरज की तपिश में कमी से लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, इस बदलाव की वजह एक शक्तिशाली पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमीयुक्त हवाएं हैं, जो आने वाले कुछ दिनों तक प्रभावी रहेंगी।
हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान में बारिश और हिमाचल में ओले
उत्तर प्रदेश के साथ-साथ देश के अन्य हिस्सों में भी मौसम ने करवट ली है। दिल्ली-एनसीआर, हरियाणा, पंजाब, झारखंड, राजस्थान और बिहार में अगले कुछ दिनों तक तेज आंधी और बारिश का अनुमान है। मौसम विभाग (UP Weather Update) ने दिल्ली-एनसीआर में 4 मई तक येलो अलर्ट जारी किया है। हिमाचल प्रदेश में भी गुरुवार को ओलावृष्टि हुई। हालांकि, राजस्थान के पश्चिमी जिलों में अभी भी लू चलने की चेतावनी बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश बना देश का पहला राज्य: शुरू किया वैक्सीन से रोकी जाने वाली बीमारियों का डिजिटल सर्विलांस
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें