UP Weather Today: यूपी में फिर बदला मौसम का मिजाज, 31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश, पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने 31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट जारी करते हुए कई जिलों में येलो और ऑरेंज वार्निंग दी है।

UP Weather Today 31 august 2 september bhari bharish orange alert west UP hindi news zxc

हाइलाट्स

  • यूपी में 31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट
  • लखनऊ में येलो, पश्चिमी यूपी में ऑरेंज अलर्ट जारी
  • बारिश से गर्मी और उमस से मिलेगी राहत, तापमान गिरेगा

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट बदल ली है। बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी और उमस से अब राहत मिलगी। मौसम विभाग (IMD) ने 31 अगस्त से लेकर 2 सितंबर तक UP Weather Alert जारी करते हुए कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

दक्षिण भारत से गुजरा कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़ गया है और उत्तरी पाकिस्तान व पंजाब के ऊपर हवा का चक्रवात सक्रिय हो गया है। इसकी वजह से उत्तर प्रदेश में फिर से मानसून तेज हो गया है। अब आने वाले दिनों में प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश होने की संभावना है।

Image

लखनऊ में येलो वार्निंग, पश्चिमी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट 

Image

मौसम विभाग ने राजधानी लखनऊ में मध्यम बारिश के साथ-साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश की चेतावनी दी है। इसके लिए येलो अलर्ट (Yellow Alert UP) जारी किया गया है। वहीं, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई जिलों में 31 अगस्त को भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

UP Weather Update Today के मुताबिक, पश्चिमी यूपी में अनेक स्थानों पर और पूर्वी यूपी के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।

इन जिलों में भारी बारिश की संभावना 

उत्तर प्रदेश मौसम विभाग (UP Mausam Vibhag) के अनुसार, रविवार को सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज और एटा जिलों में भारी बारिश की संभावना है।

इसके अलावा, आगरा, फिरोजाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरैया, बिजनौर, अमरोहा, मुरादाबाद और रामपुर जिलों में भी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। साथ ही, बरेली, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर और आसपास के क्षेत्रों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

31 अगस्त से 2 सितंबर तक भारी बारिश का दौर 

Image

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 3 दिनों के दौरान मानसून की सक्रियता बढ़ेगी। 31 अगस्त से 2 सितंबर तक प्रदेश के कई हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ-साथ भारी वर्षा होने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने 1 सितंबर को पश्चिमी और मध्यवर्ती जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट (Orange Alert UP Weather) जारी किया है। इसमें भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना जताई गई है।

गर्मी-उमस से राहत मिलेगी 

पिछले कुछ दिनों से यूपी में गर्मी और उमस ने लोगों को बेहाल कर रखा था। दिन के साथ-साथ रात में भी तेज गर्मी महसूस की जा रही थी। लेकिन अब मानसून की सक्रियता बढ़ने के साथ ही तापमान में गिरावट होगी और लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिलेगी।

FAQ's 

1. उत्तर प्रदेश में भारी बारिश कब से कब तक होगी?

 मौसम विभाग के अनुसार, यूपी में 31 अगस्त से 2 सितंबर 2025 तक कई जिलों में हल्की से मध्यम और कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

2. किन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है?

सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा समेत पश्चिमी यूपी के कई जिलों में येलो और ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।

3. बारिश का मौसम तापमान पर क्या असर डालेगा?

मानसून की सक्रियता बढ़ने से गर्मी और उमस से राहत मिलेगी तथा तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी।

UP Weather Update: खत्म हुआ सूखे और चिलचिलाती धूप का दौर, 20 जिलों में फिर एक्टिव हुआ मानसून; जानिए पूर्वानुमान

उत्तर प्रदेश में पिछले एक सप्ताह से चल रही उमस और गर्मी से लोगों को अब बड़ी राहत मिलने वाली है। लगभग सात दिनों तक सूखे जैसे हालात और चिलचिलाती धूप के बाद अब एक बार फिर से मॉनसून एक्टिव हो रहा है। भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने अनुमान जताया है कि आज यानी शनिवार से प्रदेश के कई इलाकों में मॉनसूनी बारिश शुरू हो जाएगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article