UP Weather: प्रदेश में रविवार को छाए रहेंगे बादल, बिजली-तेज हवाएं चलने और बारिश का अलर्ट, तीन दिन तक रहेगा ऐसा ही मौसम

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश में मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) ने तेज बारिश और बिजली कड़कने की संभावनाएं जताई हैं।

UP Weather Today

UP Weather Today: उत्तर प्रदेश के कानपुर में शनिवार को शहर सबसे ज्यादा गर्म रहा। यहां दिन की तपिश अप्रैल में ही मई-जून की तरह होने लगी है। एयरफोर्स वेदर स्टेशन पर अधिकतम तापमान 44.8 डिग्री नोट किया गया। कानपुर के अलावा प्रयागराज और सुल्तानपुर में भी ऐसा ही मौसम रहा। वहीं आज रविवार को मौसम में बदलाव होने की संभावना है।

बिजली और तेज हवाएं चलने की संभावना 

मौसम विभाग (IMD) के अनुसार उत्तर प्रदेश में रविवार को बंगाल की खाड़ी से नमी आ सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस और पिरसंचरण के चलते प्रदेश के कुछ इलाकों में बादल छाए रहेंगे। साथ ही बिजली और तेज हवा चलने की संभावना भी है। 

रविवार को हल्की बारिश (UP Weather Today)

मौसम विभाग के अनुसार हल्की से मध्य बारिश भी हो सकती है। प्रदेश में रविवार 27 अप्रैल से लेकर तीन दिन तक मौसम कुछ ऐसा ही बना रहने वाला है। बता दें दो वेस्टर्न डिस्टर्बेंस पाकिस्तान से आ रहे हैं। इसका प्रभाव व्यापक मैदनों के क्षेत्र में पड़ सकता है।    

1-4 मई तक आंधी-बारिश के आसार  

मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में रविवार से दिन का तापमान गिरेगा और रात का पारा चढ़ेगा। बता दें 1 मई से 4 मई तक आंधी-बारिश के आसार बने हैं। वहीं, कानपुर के लोगों को 24 से 48 घंटों में मामूली राहत मिलेगी। लेकिन, नमी का प्रतिशत बढ़ने से उमस भरी गर्मी भी हो सकती है। हीट इंडेक्स बढ़ेगा, जिसमें कम तापमान के बावजूद गर्मी का ज्यादा अहसास होगा। वहीं, प्रदेश के अन्य हिस्सों में बारिश भी होगी।

UP: पहलगाम हमले के बाद यूपी में हाई अलर्ट, सीमा से सिनेमा हॉल तक सख्ती, डीजीपी प्रशांत कुमार ने दिए कड़े सुरक्षा निर्देश

Pahalgam Terror Attack UP Lucknow Security Alert update

UP on High Alert: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद उत्तर प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रशांत कुमार ने राज्य भर के सभी कमिश्नरेट और जनपदों को सुरक्षा के व्यापक निर्देश जारी किए हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें..

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article