UP Weather Update: उत्तर प्रदेश के 45 जिलों में आज आंधी-बारिश का अलर्ट, ओले और बिजली गिरने की भी आशंका

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में मौसम ने ली करवट, 45 से ज्यादा जिलों में आंधी-बारिश और ओलावृष्टि का अलर्ट जारी। पश्चिमी विक्षोभ और चक्रवाती हवाओं के असर से 3 जून तक मौसम रहेगा बेहद सक्रिय।

UP Weather thunderstorm rain 45 districts today IMD issue alert zxc

हाइलाइट्स

  • यूपी के 45 जिलों में आंधी-बारिश का अलर्ट
  • कई जगहों पर ओले और बिजली गिरने की आशंका
  • 3 जून तक मौसम रहेगा चरम पर, येलो अलर्ट जारी

UP Weather: उत्तर प्रदेश में मंगलवार 3 जून को मौसम ने करवट ले ली है। मौसम विभाग ने प्रदेश के पश्चिम, मध्य क्षेत्र और बुंदेलखंड के 45 से अधिक जिलों में आंधी, बारिश और बिजली गिरने का पूर्वानुमान जताया है। साथ ही कई स्थानों पर ओले गिरने की भी आशंका है। इसको देखते हुए विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

लखनऊ के आस-पास के कई जिलों में तेज आंधी

अमौसी स्थित मौसम केंद्र के अनुसार, लखनऊ समेत आस-पास के कई जिलों में तेज आंधी, गरज के साथ बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी गई है। वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, यह परिवर्तन चक्रवाती हवाओं और पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते हो रहा है।

चक्रवात की स्थिति

वर्तमान में मध्य पाकिस्तान और हरियाणा के ऊपर निचले क्षोभमंडल में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है, जिसके कारण दोनों के बीच एक ट्रफ रेखा तैयार हो गई है। इस बीच, उत्तरी पाकिस्तान के ऊपर सक्रिय हुए पश्चिमी विक्षोभ ने यूपी में भी असर दिखाना शुरू कर दिया है। यह विक्षोभ अरब सागर से आ रही नम हवाओं को अपनी ओर खींच रहा है, जिससे चक्रवाती स्थिति और अधिक मजबूत हो रही है।

गरज-चमक जारी रहेगा

मौसम विभाग के अनुसार, यह स्थिति 3 जून तक अपने चरम पर रहेगी। ऐसे में प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में तेज हवाएं, गरज-चमक के साथ बारिश और कहीं-कहीं ओले गिरने की संभावना है। इस बदलाव से भीषण गर्मी से राहत मिलने की उम्मीद है, लेकिन लोगों को सावधानी बरतने की भी सलाह दी गई है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिए सख्त निर्देश: त्योहार व गर्मी को देखते हुए अस्पताल अलर्ट मोड पर रहें, छुट्टी पर रोक

UP Lucknow UP Deputy CM order hospitals on alert mode festivals and heat zxc

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने प्रदेश के सभी अस्पतालों और चिकित्सा संस्थानों को आगामी त्योहारों और भीषण गर्मी के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मरीजों को किसी भी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह दुरुस्त और सक्रिय रखी जाएं। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article