Advertisment

UP Weather Forecast : यूपी में मई की शुरुआत बारिश और आंधी के साथ, 60 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

UP Weather Forecast :  उत्तर प्रदेश में मई महीने की शुरुआत तपन नहीं, बल्कि बारिश, आंधी और गरज-चमक के साथ हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 60 से अधिक जिलों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी मौसम उतार-चढ़ाव का अलर्ट जारी किया है।

author-image
anurag dubey
UP Weather Forecast : यूपी में मई की शुरुआत बारिश और आंधी के साथ, 60 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी

हाइलाइट्स 

  • एक सप्ताह तक रहेगा मौसम का असर
  • तापमान में गिरावट, फिर लौटेगी गर्मी
  • 60 जिलों में मौसम विभाग का अलर्ट जारी
Advertisment

UP Weather Forecast :  उत्तर प्रदेश में मई महीने की शुरुआत तपन नहीं, बल्कि बारिश, आंधी और गरज-चमक के साथ हो रही है। मौसम विभाग ने राज्य के 60 से अधिक जिलों में अगले कुछ दिनों के लिए भारी मौसम उतार-चढ़ाव का अलर्ट जारी किया है। विभाग के अनुसार, कई जिलों में वज्रपात (बिजली गिरने) की संभावना भी जताई गई है।

एक सप्ताह तक रहेगा मौसम का असर

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि फिलहाल प्रदेश के मौसम पर एक साथ कई मौसमी प्रणालियों का असर दिखाई दे रहा है। राजस्थान के दक्षिण-पश्चिमी हिस्से से एक शुष्क रेखा निकलकर केरल तक फैली हुई है, जिससे उत्तर प्रदेश पूरी तरह प्रभावित हो रहा है। इसके अलावा, एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ और बंगाल की खाड़ी से आने वाली नमीयुक्त हवाएं भी इस बदलाव में अहम भूमिका निभा रही हैं।

इन हवाओं और चक्रवाती परिसंचरण के कारण अगले एक सप्ताह तक प्रदेश में गरज-चमक, तेज हवा और हल्की से मध्यम बारिश देखने को मिलेगी। इन झोंकेदार हवाओं की रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।

Advertisment

इन जिलों में अलर्ट

मौसम विभाग ने लखनऊ, बाराबंकी, हरदोई, गोरखपुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर नगर और देहात, वाराणसी, बलिया, बहराइच, इटावा समेत 60 जिलों में आंधी और बारिश की चेतावनी जारी की है। पूर्वांचल के जिलों जैसे सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, संत कबीर नगर और बलिया में गरज-चमक और तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने की संभावना जताई गई है।

इसी तरह देवरिया, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थनगर और संत रविदास नगर जैसे जिलों में भी तेज हवा और वज्रपात को लेकर सतर्कता बरतने की सलाह दी गई है।

तापमान में गिरावट, फिर लौटेगी गर्मी

इस मौसम बदलाव के चलते प्रदेश के कई हिस्सों में अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस से नीचे लुढ़क गया है। हालांकि, मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि 4 मई के बाद गर्मी और लू एक बार फिर से जोर पकड़ सकती है। ऐसे में नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे मौसम की ताजा जानकारी पर नजर बनाए रखें और आवश्यक सावधानियां बरतें।

Advertisment

weather news weather up weather Weather News today Latest Lucknow News in Hindi Lucknow Hindi Samachar Lucknow News in Hindi UP Weather news UP Weather update uttar pradesh weather up weather today UP Weather forecast uttar pradesh weather today
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें