UP Weather Monsoon Update : देशभर में गर्मी का सितम जारी है। मध्यप्रदेश, दिल्ली, गुजरात, राजस्थान में पार सातवें आसमान पर है। लेकिन गर्मी (UP Weather Monsoon Update) की मार झेल रहे यूपी के रहवासियों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। यूपी के लोगों को आज से राहत (UP Weather Monsoon Update) मिलने की उम्मीद जताई जा रही है। आज से प्रदेश में मॉनसून (UP Weather Monsoon Update) का इंतजार खत्म हो सकता है। मौसम विभाग (UP Weather Monsoon Update) के अनुसार सोनभद्र में ठिठका मॉनसून अब स्थानीय कारकों की वजह से सक्रिय होगा। सोमवार से बादलों की आवाजाही से लोगों को उमस से राहत मिलेगी। वही मंगलवार को बारिश होने के आसार है। इसके साथ ही बुधवार से मॉनसून (UP Weather Monsoon Update) जोर पकड़ेगा और भारी बारिश का अनुमान भी लगाया गया है।
मौसम विभाग के निदेशक के अनुसार मॉनसून (UP Weather Monsoon Update) का आगमन मंगलवार को हल्की बारिश से होगी। इसके बाद अगले दिन बुधवार को तेज बारिश होने के आसार दिखाई दे रहे है। मॉनसूनी बारिश (UP Weather Monsoon Update) का यह सिलसिला 30 जून तक चलेगा। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार सोमवार को लखनऊ के तापमान में कोई गिरावट नहीं होगी। लेकिन दोपहर के बाद बादल छा सकते है जिससे गर्मी से राहत (UP Weather Monsoon Update) मिलेगी। बुधवार से भारी बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है।
रविवार को रही उमस भरी गर्मी
बीते रविवार को लखनऊ में उमस भरी गर्मी रही। राजधानी लखनऊ का तापमान 39.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। हवा में आद्रता 66 प्रतिशत होने के चलते उमस से लोग परेशान रहे। अब मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि सोमवार शाम से राहत मिलने की उम्मीद है।