Uttar Pradesh Monsoon: मानसून के बीच मौसम ने लिया यू-टर्न, पारा 4.7 डिग्री उछला, जानें आने वाले दिनों का पूर्वानुमान!

Uttar Pradesh monsoon: UP weather takes a U-turn amid monsoon! Heavy rains in Bundelkhand, but Lucknow sees a 4.7-degree temperature jump. Get the latest forecast for Uttar Pradesh."

Uttar Pradesh Monsoon: मानसून के बीच मौसम ने लिया यू-टर्न, पारा 4.7 डिग्री उछला, जानें आने वाले दिनों का पूर्वानुमान!

हाइलाइट्स

  • बीते 24 घंटों का हाल बुंदेलखंड में झमाझम बारिश
  • मौसम में बदलाव का कारण और आगामी पूर्वानुमान
  • लखनऊ में मौसम का यू-टर्न पारा उछला

Uttar Pradesh Monsoon: उत्तर प्रदेश में मानसून के बीच मौसम ने अचानक करवट ली है। जहाँ शुक्रवार को बुंदेलखंड और दक्षिणी इलाकों में भारी बारिश दर्ज की गई, वहीं राजधानी लखनऊ में तापमान में अप्रत्याशित उछाल देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार, शनिवार को भारी बारिश का सिलसिला थम सकता है, लेकिन रविवार के बाद प्रदेश के तराई और उत्तराखंड से सटे जिलों में अच्छी बारिश के आसार हैं।

publive-image

बीते 24 घंटों का हाल बुंदेलखंड में झमाझम बारिश

शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के कई जिलों में मूसलाधार बारिश हुई। हमीरपुर में सर्वाधिक 240 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो रिकॉर्ड तोड़ रही है। इसके अलावा, बांदा में 153 मिमी, महोबा में 147 मिमी और चित्रकूट में 112 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई। शुक्रवार देर रात से शनिवार सुबह के दौरान झांसी, ललितपुर, मथुरा, आगरा जैसे पश्चिमी यूपी के इलाकों में भी भारी बारिश की संभावना जताई गई है, साथ ही 30 से 40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है।

मौसम में बदलाव का कारण और आगामी पूर्वानुमान

आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ के वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया कि दक्षिणी-पूर्वी यूपी के आसपास बना कम दबाव का क्षेत्र अब आगे खिसक गया है। इसी वजह से शनिवार को बारिश में कमी देखने को मिलेगी। हालांकि, रविवार और सोमवार को प्रदेश के तराई इलाकों में अच्छी बारिश के संकेत हैं, जिससे किसानों और आम जनता को राहत मिल सकती है।

यह भी पढ़ें: Goat Milk Benefits: क्या बकरी का दूध दिलाता है सच में बीमारियों से मुक्ति, CIRG डायरेक्टर ने बताई खूबियां

लखनऊ में मौसम का यू-टर्न पारा उछला

राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मौसम ने एकदम से 'यू-टर्न' ले लिया। पिछले कुछ दिनों से हो रही मानसूनी बारिश पर शुक्रवार को विराम लग गया और दिन चढ़ने के साथ ही तेज धूप ने लोगों को परेशान किया। दिन के पारे में 4.7 डिग्री सेल्सियस का बड़ा उछाल देखने को मिला, जिससे अधिकतम तापमान 35.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। रात का तापमान भी 0.2 डिग्री की मामूली बढ़त के साथ 25.8 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। वरिष्ठ वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के अनुसार, पूर्वी यूपी के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र के आगे खिसक जाने से लखनऊ में फिलहाल मानसून कमजोर पड़ा है। शनिवार को लखनऊ में मौसम शुष्क रहने की संभावना है, हालांकि बादलों की आवाजाही बनी रह सकती है।

Latest Updates: छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे PM मोदी, मानसून सत्र की तैयारी के लिए I.N.D.I.A. गठबंधन की बैठक

PM Modi discussion with CG bjp leaders India Alliance meeting India England Womens 2nd odi hindi news

Latest Updates 19 July: 19 जुलाई शुक्रवार को देश-विदेश, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, उत्तर प्रदेश और खेलों की दुनिया में क्या-क्या होगा। ये रहे अपडेट्स पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article