UP Weather : उत्तर प्रदेश में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने प्रदेश के 30 जिलों में तेज बारिश, आंधी और वज्रपात को लेकर अलर्ट जारी किया है। 28 मई से 1 जून तक पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। इस दौरान हवा की गति 50 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच सकती है।
मौसम विभाग के अनुसार, गुरुवार को भी प्रदेश के पश्चिमी और पूर्वी हिस्सों में कहीं-कहीं बारिश और गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की आशंका है। खासकर पूर्वी उत्तर प्रदेश में 30 से 40 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चल सकती हैं। मौसम का यह मिजाज फिलहाल 2 जून तक जारी रह सकता है।
इन जिलों में रहेगा अलर्ट
बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संतकबीरनगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, मऊ, चित्रकूट, प्रयागराज, सोनभद्र, मिर्जापुर, गोंडा, वाराणसी, संतरविदास नगर, गाजीपुर, महोबा, चंदौली, बांदा, सिद्धार्थनगर, बलरामपुर, बहराइच, ललितपुर, श्रावस्ती सहित आसपास के इलाकों में गरज-चमक के साथ बारिश और तेज हवा चलने की संभावना है।
तापमान में आएगा उतार-चढ़ाव
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 48 घंटों के दौरान अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है, लेकिन इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में उतनी ही गिरावट आने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में अगले 5 दिनों तक किसी खास परिवर्तन की उम्मीद नहीं है।
मानसून को लेकर राहत की खबर
मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, इस बार मानसून समय से पहले उत्तर प्रदेश में दस्तक दे सकता है। केरल में मानसून के आगमन के बाद उम्मीद जताई जा रही है कि उत्तर प्रदेश में 18 जून तक मानसून पहुंच सकता है। जून से सितंबर के बीच राज्य में सामान्य से अधिक वर्षा होने के आसार हैं।