Up Viral Fever: सावधान तेजी से बढ़ रहा वायरल बुखार, बच्चों से लेकर बड़े भी हो रहे संक्रमित

यूपी। कानपुर जिले में वायरल बुखार के मामले देखने (Up Viral Fever) को मिल रहे हैं।

Dengue Outbreak: प्रदेश के इस जिले में बढ़ रहा डेंगू का कहर, सामने आए 45 नए मामले

यूपी। कानपुर जिले में वायरल बुखार के मामले देखने (Up Viral Fever) को मिल रहे हैं। यहां रोजाना वायरल बुखार के सैकड़ों मामले सामने आ रहे हैं। कानपुर में उर्सला अस्पताल के एमडी मेडिसिन डॉ. राम किशोर कटियार ने बताया कि इस समय वायरल बुखार के मामले ज्यादा आ रहे हैं और हर दिन लगभग आठ से दस मरीज देखने को मिल रहे हैं।

प्रभावित क्षेत्रों में टीम कर रही सर्वे
मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय द्वारा मिली जानकारी के अनुसार बच्चों की मौत का आंकड़ा 62 तक बताया जा रहा है। अपर निदेशक स्वास्थ्य डॉक्टर एके सिंह ने बताया कि वायरल फीवर और डेंगू को नियंंत्रत करने में लगी हुई हैं। आगे उन्होंने बताया कि सभी प्रभावित क्षेत्रों में संचारी रोग विशेषज्ञ एवं निदेशक डॉक्टर जीएस वाजपेई के नेतृत्व में चिकित्सकीय टीम घूम रही हैं।

ये है वायरल फीवर के लक्षण
इन लक्षण से रहे सावधान गला दर्द, सिर दर्द, जोड़ों में दर्द, सिर का तेज गर्म होना, अचानक से तेज बुखार, जो समय-समय पर आता जाता रहे, खांसी, आंखों का लाल होना, उल्टी या मतली, बेहद थकान और दस्त जैसे लक्षण अगर आपको दिखाई दे रहे हैं, तो आप डॉक्टर से संपर्क करें।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article