VARANASI WIFE THREATEN: मेरठ वाले मर्डर की तरह तुमको भी निपटा दूंगी, वाराणसी में लोको पायलट को उसकी पत्नी ने धमकाया

VARANASI WIFE THREATEN: मेरठ के कुख्यात "नीले ड्रम" कांड की तर्ज पर वाराणसी में एक लोको पायलट को उसकी पत्नी और साले ने हत्या की धमकी दी है। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने मेरठ वाले मर्डर कांड की तरह उसे भी मारने की योजना बनाई है।

VARANASI WIFE THREATEN: मेरठ वाले मर्डर की तरह तुमको भी निपटा दूंगी, वाराणसी में लोको पायलट को उसकी पत्नी ने धमकाया
रिपोर्ट, अभिषेक सिंह, वाराणसी
हाइलाइट्स
  •  पति को पत्नी ने मेरठ वाले मर्डर कांड दिलाई याद
  • साले को बुलाकर पति को जमकर पिटवाया
  • पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई

VARANASI WIFE THREATEN: मेरठ के कुख्यात "नीले ड्रम" कांड की तर्ज पर वाराणसी में एक लोको पायलट को उसकी पत्नी और साले ने हत्या की धमकी दी है। पीड़ित पति ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए आरोप लगाया कि उसकी पत्नी ने मेरठ वाले मर्डर कांड की तरह उसे भी मारने की योजना बनाई है।

मेरठ वाले मर्डर की तरह तुम्हारी भी हत्या कर दूंगी

पीड़ित सुमित कुमार (वरिष्ठ सहायक लोको पायलट) पूर्वोत्तर रेलवे, वाराणसी में तैनात हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि उन्होंने अपनी पत्नी और साले की बातचीत की रिकॉर्डिंग सुनी, जिसमें दोनों उनकी हत्या की साजिश कर रहे थे। जब सुमित ने पत्नी से इस बारे में पूछा, तो वह चिल्लाते हुए बोली – "मेरठ वाले मर्डर की तरह तुम्हारी भी हत्या कर दूंगी!"

साले को बुलाकर पति को जमकर पिटवाया 

इसके बाद पत्नी ने अपने भाई (साले) को बुलाया और दोनों ने सुमित को जमकर पीटा व तीन दिन के अंदर हत्या की धमकी दी। पीड़ित ने सिगरा थाना में शिकायत दर्ज कराई है। आरोपी पत्नी और साले के खिलाफ धमकी, हमला और हत्या की साजिश का मामला दर्ज किया गया है।

यह भी पढ़ें: CM Yogi Relief Fund: किसान भाई ना हो परेशान, मौसमी आपदा से प्रभावितों को मुआवजा देने के निर्देश, CM योगी ने ली रिपोर्ट

पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई

पुलिस को ऑडियो रिकॉर्डिंग भी सौंपी गई है, जिसकी जांच की जा रही है। काशी विद्यापीठ पुलिस चौकी प्रभारी विकल्प शांडिल्य मामले की जांच कर रहे हैं। यह घटना मेरठ के कुख्यात नीले ड्रम कांड की याद दिलाती है, जहां एक पति को उसकी पत्नी और प्रेमी ने मारकर शव को ड्रम में सीमेंट से भर दिया था।

पीड़ित ने पुलिस से मांगी सुरक्षा

इस मामले ने पूरे देश में हड़कंप मचा दिया था, और अब वाराणसी में इसी तरह की धमकी ने चिंता बढ़ा दी है। सुमित कुमार ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है, क्योंकि उन्हें जान का खतरा बताया गया है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Stone Pelting Deoband: यूपी के देवबंद में धार्मिक स्थल के बाहर पथराव, दो सेवादार घायल, बजरंग दल का हंगामा

त्तर प्रदेश के देवबंद में रामलीला मैदान स्थित श्री बालाजी धाम मंदिर के बाहर शनिवार शाम हुए पथराव की घटना ने स्थानीय स्तर पर तनाव पैदा कर दिया। इस घटना में मंदिर के दो सेवादार घायल हो गए, जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने हंगामा किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का आश्वासन दिया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article