हाइलाइट्स
- वाराणसी में स्वच्छ भारत अभियान ने पकड़ा जोर
- सार्वजनिक स्थल पर कोई नहीं फेकेगा कूड़ा
- अगर दिखा कोई तो भेजें फोटो पाएं 500 का ईनाम
Varanasi News: स्वच्छ भारत अभियान के तहत शहरों में लगातार साफ-सफाई का अलग ही क्रेज दिखाई देता है। काशी के अस्सी घाट से पीएम मोदी के ओर से शुरू हुआ स्वच्छ भारत अभियान अब जन आंदोलन का रूप ले चुका है। अब स्वच्छता अभियान को लेकर जागरूक करने के लिए सरकार और स्वमसेवी आस्थाओं की ओर से लगातार सार्वजनिक जगहों पर कार्यक्रम होता चला आ रहा है।
इसी क्रम में वाराणसी नगर निगम ने भी एक अनूठा प्रयास शुरू किया है कि कोई भी आम आदमी किसी सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा न फेंके। अगर कोई व्यक्ति सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकता हुआ दिखाई दे और उसकी फोटो खींचकर कोई व्यक्ति नगर निगम को भेजेगा तो उसे ₹500 का इनाम दिया जाएगा।
यह भी पढ़ें: UP Weather Today: यूपी में मौसम का मिजाज बदलेगा, अगले 48 घंटे में मिलेगी गर्मी से राहत, बारिश और आंधी का अलर्ट जारी
24 घण्टे के अंदर होगा भुगतान
काशी को स्वच्छ और सुंदर रखने के लिए नगर निगम की कार्यकारिणी की बैठक में एक महत्वपूर्ण फैसला लिया गया कि अगर कोई व्यक्ति किसी सार्वजनिक स्थान पर कूड़ा फेंकते दिखाई दे और उसका कोई भी नागरिक फोटो खींचकर स्मार्ट काशी ऐप पर अपलोड करेगा तो उसे नगर निगम की ओर से ₹500 का इनाम दिया जाएगा। इनाम की राशि स्मार्ट काशी की एप्प पर फोटो अपलोड करने के 24 घंटे के अंदर उस व्यक्ति को भुगतान कर दिया जाएगा।
20% गृह कर में भी छूट
7 घंटे तक चली नगर निगम के कार्यकारिणी की मैराथन बैठक में काशीवासियों के हित में तमाम महत्वपूर्ण फैसले लिए गए। जिसमें से एक फैसला 20% गृहकर छूट का भी लिया गया । काशी में गृहकर के बड़े बकायदाओं को संपूर्ण गृह कर जमा करने पर इस साल के गृहकर पर 20% की छूट दी जाएगी। इसके साथ ही साथ शहर में इको टूरिज्म का प्रस्ताव तैयार कर भूमि चिन्हित करने का भी निर्देश दिया गया।
कार्यकारिणी की अन्य फैसले
करीब 7 घंटे तक चले नगर निगम के कार्यकारिणी की मैराथन बैठक में काशी के शत प्रतिशत भवनो पर क्यूआर कोड लगाने का निर्णय भी लिया गया। शहर में स्थित सभी 45000 व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर शत प्रतिशत डोर टू डोर कूड़ा उठान का यूजर चार्ज वसूली करने का भी निर्देश दिया गया । इसके साथ ही साथ मणिकर्णिका हरिश्चंद्र और सराय मोहना घाट पर लकड़ी रखने की व्यवस्था अगले 10 दिन में करने की बात भी रखी गई । बैठक में स्थानीय पार्षद की ओर से बताया गया कि मणिकर्णिका महाश्मशान घाट पर लकड़ी व्यवसायियों द्वारा घाट अवैध कब्जा कर लकड़ी रखी जाती है जिससे घाटों पर अव्यवस्था और गंदगी होती है।