UP Police: अनुशासनहीनता और ड्यूटी में गंभीर लापरवाही, रामनगर थाने में तैनात दो दरोगा सस्पेंड, DCP ने लिया एक्शन

UP Police: वाराणसी के रामनगर थाने में तैनात दो दरोगा अमीर बहादुर सिंह और अंशु पांडेय को ड्यूटी में लापरवाही, अनुशासनहीनता और पुलिस छवि को नुकसान पहुंचाने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह सख्त कार्रवाई डीसीपी गौरव वंशवाल ने की है।

UP Police: अनुशासनहीनता और ड्यूटी में गंभीर लापरवाही, रामनगर थाने में तैनात दो दरोगा सस्पेंड, DCP ने लिया एक्शन

हाइलाइट्स

  • वाराणसी के रामनगर थाने में तैनात दो दरोगा निलंबित।
  • थाने में दर्ज मामलों की विवेचना में लापरवाही का आरोप।
  • पुलिस की छवि खराब करने और अनुशासनहीनता के भी आरोप।

UP Police: उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले में पुलिस विभाग की सख्ती देखने को मिली है। रामनगर थाने में तैनात दो दरोगाओं को ड्यूटी में लापरवाही बरतने और अनुशासनहीनता के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। यह कदम पुलिस विभाग की छवि को बनाए रखने और जवाबदेही सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उठाया गया है। काशी जोन के डीसीपी ने जांच के बाद यह सख्त निर्णय लिया है।

लापरवाही के आरोप में दो दरोगा निलंबित

वाराणसी के रामनगर थाने में तैनात दरोगा अमीर बहादुर सिंह और अंशु पांडेय को उनके पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। दोनों पर थाने में दर्ज मुकदमों की विवेचना में गंभीर लापरवाही बरतने के साथ-साथ अनुशासनहीनता और पुलिस विभाग की छवि को धूमिल करने जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

publive-image

publive-image

डीसीपी वंशवाल ने जारी किया आदेश

काशी जोन के डीसीपी गौरव वंशवाल ने मामले की गंभीरता को देखते हुए दोनों दरोगाओं के खिलाफ निलंबन आदेश जारी किया है। यह निर्णय प्रशासनिक सख्ती और पुलिसिंग में पारदर्शिता बनाए रखने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है। निलंबन की अवधि में दोनों दरोगा पुलिस लाइन से जुड़े रहेंगे और किसी भी जांच के लिए उपलब्ध रहेंगे। विभागीय जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article