रिपोर्ट, अभिषेक सिंह, बनारस
हाइलाइट्स
- बनारस पहुंचे बिहार सरकार में पिछड़ा – अति पिछड़ा वर्ग के मंत्री हरि सहनी
- योगी आदित्यनाथ राम-नाम के कुर्सी न्योछावर करने वाले बयान की सराहना की
- नीतीश के बचाव में उतरे बिहार सरकार के मंत्री
Varanasi News: बिहार दिवस के मौके पर बिहार के सुख और समृद्धि का आशीर्वाद मांगने बिहार सरकार में पिछड़ा अति पिछड़ा वर्ग के मंत्री हरि सहनी काशी विश्वनाथ धाम पहुंचे। बिहार सरकार में मंत्री ने बताया कि पूर्व की सरकारों में बिहार विकास की पटरी से पूरे तरह से भटक गया था लेकिन नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार में बिहार आज नित नए विकास के आयाम लिख रहा है। बिहार में आज सड़को का जाल बुना हुआ दिखाई दे रहे है इतना ही नही विकास का जो मापदंड है उन सब बिंदुओं पर बिहार खरा उतर रहा है।
अखिलेश और तेजस्वी यादव को बताया नाम का नेता
अखिलेश यादव ने बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में तेजस्वी यादव की पार्टी को सपोर्ट करने के सवाल पर मंत्री ने बताया कि देश मे आज तमाम तमाम पार्टियों सिर्फ झूठ और अफवाह के आधार पर जनता को गुमराह कर रही है। अखिलेश यादव औए तेजस्वी यादव भी यही काम घूम-घूम के कर ही है,लेकिन जनता ऐसे ढोंगी नेताओ के मंसूबो को जान चुकी है।
योगी आदित्यनाथ राम-नाम के कुर्सी न्योछावर करने वाले बयान की सराहना की
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिए गए बयान राम नाम के लिए कुर्सी को छोड़ सकते हैं की सराहना बिहार सरकार में पिछड़ा वर्ग के मंत्री ने की। बिहार सरकार के मंत्री ने यह भी बताया कि पूर्व में तमाम ऐसे प्रधानमंत्री रहे जो गंगा कृष्णा राम के नाम लेने से भी डरते थे क्योंकि उनके मन में यह डर था कि उनका नाम लेने से उनकी कुर्सी हिल जाएगी। देश में योगी और मोदी के चलते ही राम मंदिर का निर्माण हुआ यही नहीं देश में विश्व का सबसे बड़ा महाकुंभ का आयोजन सफल हो पाया। बिहार में होने वाले उपचुनाव के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अगर बिहार में चुनाव प्रचार करते हैं तो बिहार में निश्चित ही इसका व्यापक असर होगा जिसका फायदा एनडीए को मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Pilibhit SDM Transfer : पीलीभीत में बड़ा फेरबदल, जिला अधिकारी उप जिलाधिकारी और एसडीएम के तबादले
औरंगजेब को लेकर कहीं बड़ी बात
देश मे मुगल शासक औरंगजेब को लेकर छिड़े विवाद के बीच बिहार सरकार के पिछड़ा वर्ग के मंत्री ने बताया कि देश में साइंस पढ़ने के साथ-साथ इतिहास भी पढ़ना बहुत जरूरी हो गया है। क्योंकि इतिहास के जरिये ही हमें ऐसे शासको के बारे जानकारी मिलती है। जिन शासकों ने भारत जैसे महान देश का गला घोटा और हाथ पकड़ा ऐसे लोगो के बारे में चर्चा करना बेकार है।
नीतीश के बचाव में उतरे बिहार सरकार के मंत्री
राष्ट्रगान के दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का विडियो वायरल होने के बाद हो रही किरकिरी के बीच बिहार सरकार के मंत्री हरि साहनी ने नीतीश कुमार को बिहार सरकार का गौरव बता डाला। बिहार पर जो खूनी बिहार होने का दाग लगा था उसको मिटा कर बिहार को एक नया सम्मान दिलाने का काम किया बिहार के गौरव नीतीश कुमार ने ही किया है आज पूरे बिहार को नीतीश कुमार पर नाज है। इस तरह के फालतू बयानबाजी जो लोग कर रहे है पहले वह खुद अपने गिरेबान में झांककर देखें।
UP ARP EXAM: ARP परीक्षा में शिक्षकों की खुली पोल, 7 शिक्षक हल नहीं कर पाए 8 वीं के हिंदी का पेपर, अंग्रेजी में सब गोल
गौरतलब है कि हर जिले में जिला मुख्यालय और 11 ब्लॉक को मिलाकर 60 एआरपी रखे जाते हैं। तीन एआरपी तैनात हैं। 57 पदों के लिए 99 शिक्षकों ने गुरुवार को ही परीक्षा दी थी। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान तथा राजकीय इंटर कॉलेज के शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए प्रश्न पत्र के मूल्यांकन में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं। कुल 99 शिक्षकों में से केवल 65 ही उत्तीर्ण हुए, जबकि 34 शिक्षक अनुत्तीर्ण हुए। पढ़ने के लिए क्लिक करें