NRLM Scam in Unnao: DDO और DMM ने डकारे महिला सशक्तिकरण योजना के 3.85 करोड़ रुपए, फर्जी वेंडरों से बनवाए नकली बिल

NRLM Scam in Unnao:उन्नाव में राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 3.85 करोड़ रुपये के गबन का मामला सामने आया है। दो वरिष्ठ अधिकारियों पर फर्जी बिलों और दबाव के जरिए सरकारी धन हड़पने का आरोप है।

UP Unnao DDO DMM embezzled 3.85 crore rupees nrlm

हाइलाइट्स

  • एनआरएलएम के 3.85 करोड़ रुपये डकार गए डीडीओ और डीएमएम।
  • दोनों वरिष्ठ अधिकारियों ने फर्जी वेंडरों से बनवाए थे नकली बिल।
  • वेंडर भी खासतौर पर चित्रकूट, कानपुर देहात और उन्नाव से चुने गए।

NRLM Scam in Unnao:  उत्तर प्रदेश के उन्नाव में महिलाओं के आर्थिक सशक्तिकरण के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (NRLM) की योजनाओं को कुछ अधिकारियों की भ्रष्ट मानसिकता ने बड़ा झटका दिया है। जिला विकास अधिकारी (DDO) संजय पांडेय और नोडल जिला मिशन प्रबंधक (DMM) शिखा मिश्रा पर 3.85 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है। जिला प्रशासन की जांच में खुलासा होने के बाद दोनों अधिकारियों के खिलाफ शासन को रिपोर्ट भेज दी गई है।

3558 महिला समूहों को नहीं मिला लाभ

कोरोना काल के बाद केंद्र सरकार ने गरीब ग्रामीण महिलाओं को आर्थिक रूप से मजबूत करने के लिए स्वयं सहायता समूहों के गठन का आदेश दिया था। अप्रैल से जून 2023 के बीच अभियान के तहत 3558 महिला समूहों को प्रशिक्षण व सहायता देने के लिए 3.85 करोड़ रुपये का बजट जारी किया गया था। लेकिन बजट का उपयोग लाभार्थियों तक पहुंचाने की बजाय DMM और DDO ने मिलकर धनराशि का गबन कर लिया।

फर्जी बिल, दबाव और मनमानी से हुआ गबन

जांच में सामने आया कि दोनों अधिकारियों ने जानबूझकर खंड विकास अधिकारियों और सहायक विकास अधिकारियों को बजट से संबंधित कोई स्पष्ट निर्देश नहीं दिए। बाद में वाट्सएप व वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ब्लॉक मिशन मैनेजरों पर दबाव बनाकर, फर्जी वेंडरों के माध्यम से नकली बिल तैयार कर भुगतान करा लिया गया। वेंडर भी खासतौर पर चित्रकूट, कानपुर देहात और उन्नाव से चुने गए थे, जिनसे अधिकारियों की सांठगांठ थी।

जांच रिपोर्ट में खुलासा, शासन को भेजी गई रिपोर्ट

चार सदस्यीय जांच समिति की रिपोर्ट में इस बड़े घोटाले का खुलासा होने के बाद जिले के वरिष्ठ अधिकारी भी सकते में आ गए। मुख्य विकास अधिकारी (CDO) प्रेम प्रकाश मीणा ने बताया कि शिकायत मिलने पर जांच कराई गई थी, जिसमें गंभीर अनियमितताएं मिली हैं। जांच रिपोर्ट शासन को भेज दी गई है और अब शासन से मिलने वाले निर्देशों का इंतजार है।

शासन से अनुशासनिक व कानूनी कार्रवाई की संस्तुति

जिला प्रशासन ने शासन को भेजी रिपोर्ट में दोनों दोषी अधिकारियों से गबन की गई धनराशि की वसूली के साथ-साथ अनुशासनिक व कानूनी कार्रवाई करने की संस्तुति की है। शासन से जैसे ही आदेश प्राप्त होंगे, आगे की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

CM योगी का Janta Darshan: सीएम हाऊस में लगा शिकायतों का अंबार, अधिकारियों को कड़ी कार्रवाई करने के दिए निर्देश

UP Lucknow CM Yogi house Janta Darshan heard people problem

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को अपने सरकारी आवास पर ‘जनता दर्शन’ कार्यक्रम का आयोजन कर प्रदेशभर से आए लोगों की समस्याएं सुनीं और उन्हें शीघ्र समाधान का भरोसा दिलाया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने 60 से अधिक फरियादियों से व्यक्तिगत रूप से मुलाकात की। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article