Advertisment

UP NHAI Toll Tax Hike: तीन एक्सप्रेसवे पर बढ़ा टोल टैक्स, आगरा लखनऊ, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल महंगा

Uttar Pradesh (UP) NHAI Toll Tax Rate Hike 2025 Details Update; राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अब वाहन

author-image
Bansal news
UP NHAI Toll Tax Hike: तीन एक्सप्रेसवे पर बढ़ा टोल टैक्स, आगरा लखनऊ, पूर्वांचल और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर टोल महंगा
रिपोर्ट, आलोक राय, लखनऊ 
हाइलाइट्स 

UP NHAI Toll Tax Hike: राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने उत्तर प्रदेश के तीन प्रमुख एक्सप्रेसवे पर टोल टैक्स में बढ़ोतरी कर दी है। इसके तहत आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे, पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर अब वाहन चालकों को पहले से अधिक टोल देना होगा। यह बढ़ोतरी वार्षिक संशोधन के तहत की गई है, जिसमें मुद्रास्फीति और रखरखाव लागत को आधार बनाया गया है।

Advertisment

किन एक्सप्रेसवे पर बढ़ा टोल टैक्स?

  1. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (302 किमी)
  2. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे (340.8 किमी)
  3. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (296 किमी)

कितना बढ़ा टोल टैक्स?

NHAI ने वाहनों के श्रेणी अनुसार टोल दरों में 3-5% की वृद्धि की है।

वाहन प्रकारपुरानी दर (प्रति किमी)नई दर (प्रति किमी)
कार/जीप/वैन₹1.45₹1.50 (+3.4%)
एलसीवी/ट्रक₹2.90₹3.00 (+3.4%)
बस/ट्रक (3+ एक्सल)₹4.35₹4.50 (+3.4%)
मल्टी-एक्सल वाहन₹6.10₹6.30 (+3.3%)

टोल टैक्स बढ़ने का कारण?

  • मुद्रास्फीति समायोजन (वार्षिक संशोधन के तहत)
  • रखरखाव और सुरक्षा व्यय में वृद्धि
  • नए एक्सप्रेसवे के विस्तार और अपग्रेडेशन की लागत
Advertisment

यह भी पढ़ें: Yogi Adityanath Bareilly Visit: Cm योगी का बरेली दौरा,  शिक्षा, स्वास्थ्य और विकास का संदेश देंगे,कॉलेज में करेंगे जनसभा

लंबी दूरी की यात्रा महंगी होगी (जैसे लखनऊ से आगरा तक कार का टोल ₹30-50 तक बढ़ सकता है) ट्रांसपोर्ट कंपनियों के लिए लागत बढ़ेगी, जिससे माल ढुलाई महंगी हो सकती है। सरकार का दावा है कि बेहतर सड़क सुविधा और सुरक्षा के लिए यह बढ़ोतरी जरूरी है।

 UP Dowry Case: मुजफ्फरनगर में 50 लाख दहेज न देने पर नवविवाहिता को ससुराल में एंट्री नहीं, 12 घंटे से धरना दे रही महिला

Advertisment

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में एक दहेज उत्पीड़न का मामला सामने आया है, जहां एक नवविवाहिता को 50 लाख रुपये की दहेज मांग पूरी न करने पर ससुराल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है। पीड़िता शालिनी संगल ने ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया है और आत्महत्या की धमकी तक दे डाली है।पढ़ने के लिए क्लिक करें

NHAI UP Toll Rate UP toll tax increase NHAI Toll Tax Hike
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें