उप्रः 57 पुलिस निरीक्षकों व उप निरीक्षकों का तबादला मुजफ्फरनगर जिले से बाहर किया गया

मुजफ्फरनगर, सात जनवरी (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में तैनात 57 पुलिस कर्मियों का तबादला जिले से बाहर किया गया है।
सहारनपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी) उपेंद्र कुमार अग्रवाल ने बताया कि उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे के बृहस्पतिवार के आदेश के मुताबिक, 57 पुलिस निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों को मुजफ्फरनगर से सहारनपुर और शामली जिलों में स्थानांतरित किया गया है।
जिन अधिकारियों का तबादला किया गया है, उनमें भोपा थाने के एसएचओ सूबे सिंह और चरथावाल के एसएचओ धर्मेंद्र सिंह और रतनपुरी थानाध्यक्ष राजेंद्र गिरी आदि शामिल हैं।
भाषा
नोमान पवनेश
पवनेश