UP Teachers Dance Viral Video: कक्षा में डांस करते हुए वायरल हुईं पांच शिक्षिकाएं, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

UP Teachers Dance Viral Video: कक्षा में डांस करते हुए वायरल हुईं पांच शिक्षिकाएं, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित UP Teachers Dance Viral Video: Five teachers went viral while dancing in class, education department suspended

UP Teachers Dance Viral Video: कक्षा में डांस करते हुए वायरल हुईं पांच शिक्षिकाएं, शिक्षा विभाग ने किया निलंबित

आगरा। जिले के एक स्कूल की कक्षा में डांस करते हुए वीडियो वायरल होने पर उसमें दिख रहे प्राथमिक स्कूल के पांच शिक्षकों को ‘अनैतिक व्यवहार’ के आरोप में निलंबित कर दिया गया है। एक अधिकारी ने रविवार को इस आशय की जानकारी देते हुए बताया कि बेसिक शिक्षा विभाग में नियुक्त इन शिक्षकों को शनिवार को निलंबित किया गया। खाली कक्षा में डांस करते हुए शिक्षकों का यह वीडियो बृहस्पतिवार को ऑनलाइन दिखा। इसके बाद आगरा के बेसिक शिक्षा विभाग ने मामले की जांच की।

बेसिक शिक्षा अधिकारी ब्रजराज सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अछनेरा के सधन स्थित प्राथमिक विद्यालय के सभी पांच सहायक शिक्षकों और प्रधान शिक्षक से स्पष्टीकरण मांगा गया है। चार शिक्षकों ने जवाब दिया है, लेकिन एक ने नहीं दिया है।’’ उन्होंने बताया कि स्पष्टीकरण संतोषजनक नहीं होने के कारण पांचों शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया है।

https://twitter.com/council_indian/status/1441248874769752073

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article