School Fees News : अभिभावको को झटका, निजी स्कूलों को राहत, सरकार ने दी अनुमति?

School Fees News : अभिभावको को झटका, निजी स्कूलों को राहत, सरकार ने दी अनुमति? UP School Fees News Shock to parents relief to private schools vkj

School Fees News : अभिभावको को झटका, निजी स्कूलों को राहत, सरकार ने दी अनुमति?

School Fees News : देशभर में पहले से ही पेट्रोल-डीजल, तेल और खानेपीने के दामों में तेजी की मार आम जनता झेल रही है। इसी बीच सरकार ने निजी स्कूलों को राहत और अभिभावकों को झटका दिया है। उत्तरप्रदेश में अब निजी स्कूल फीस में बढ़ोत्तरी कर सकेंगें। स्कूल फीसों में बढ़ोतरी के संबंध से सरकार ने रोक हटा दी है। सरकार के इस फैसले के बाद यह एक बड़ा झटका है। वही निजी स्कूलों ने अभिभावकों को फीस से सबंधित चार्ट पकड़ा दिया था और कहा गया था कि अगर सरकार फीस बढ़ाने की मंजूरी देती है तो बाद में निर्णय लिया जाएगा। इसके बाद सरकार के इस आदेश से निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने का मौका मिल गया है। वही अभिभावकों की परेशानी बढ़ गई है।

सरकार ने रखी कुछ शर्ते

आपकों बता दें कि कोरोना काल के दौरान राज्य सरकार ने निजी स्कलों की फीस में बढ़ोत्तरी पर रोक लगा दी थी। लेकिन अब राज्य सरकार ने इसे बहाल कर दिया है। ऐसे में तमाम निजी स्कूल 2022-23 सेशन से फीस में वृद्धि कर सकते है। हालांकि, सरकार ने स्कूल प्रशासन को फीस में संतुलित वृद्धि करने को ही कहा है। इसके लिए कुछ शर्तें भी तय कर दी गई हैं। इस संबंध में निजी स्कूलों के लिए एक आदेश जारी किया है। जारी आदेश के अनुसार शुल्क में वृद्धि वर्ष 2019-20 के फीस स्ट्रक्चर के आधार पर की जा सकेगी। 2022-23 सेशन में वार्षिक वृद्धि की गणना नए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक के आधार पर की जाए। इसके अलावा 5 फीसदी की जो शुल्क वृद्धि होनी है, वह वर्ष 2019-20 में लिए गए वार्षिक शुल्क के 5 फीसदी से अधिक न हो। पिछले दो वर्षों के शुल्क वृद्धि की काल्पनिक गणना किसी भी स्थिति में न की जाए। न ही उसे निर्धारित फॉर्मूले में जोड़ा जाए।

publive-image

publive-image

publive-image

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article