UP school closed: यूपी में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार उत्तर प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक रहेंगे बंद

उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर शनिवार को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की अवधि बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दी।

UP school closed: यूपी में बढ़ रही कोरोना की रफ्तार उत्तर प्रदेश में सभी शैक्षणिक संस्थान 30 जनवरी तक रहेंगे बंद

लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने कोविड-19 के मद्देनजर शनिवार को राज्य के सभी स्कूलों और कॉलेजों को बंद करने की अवधि बढ़ाकर 30 जनवरी तक कर दी।

ऑनलाइन कक्षाएं रहेंगी जारी

एक सरकारी बयान के अनुसार इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं जारी रहेंगी। अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा जारी आदेश के अनुसार स्कूलों की बंदी 30 जनवरी तक बढ़ा दी गई है और ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। सरकार ने पहले राज्य में कोविड-19 के बढ़ते मामलों के मद्देनजर शैक्षणिक संस्थानों को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया था।

पहले 14 जनवरी तक स्कूलों को रखा था बंद

सरकार ने इससे पहले 14 जनवरी तक प्राइमरी, बेसिक व माध्यमिक स्कूलों को बंद रखा था। साथ ही 22 जनवरी तक के लिए कॉलेजों और यूनिवर्सिटी को बंद रखा गया था। लेकिन फैलती महामारी के कारण अब इस अवधि को बढ़ाकर 30 जनवरी कर दिया गया है। यह आदेश अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने जारी किया है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article