UP School Closed: यूपी के इस जिले में कक्षा एक से 12वीं तक के स्कूल बंद, 5 फरवरी तक ऑनलाइन पढ़ाई के निर्देश

UP School Closed: प्रयागराज और वाराणसी में कुंभ मेले के कारण प्रशासन ने 27 जनवरी से 5 फरवरी तक स्कूलों को बंद करने का निर्णय लिया है।

UP School Closed

UP School Closed: प्रयागराज और वाराणसी में कुंभ मेले से लौटने वाली भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने 27 जनवरी से 5 फरवरी तक स्कूलों में कक्षाएं बंद (UP School Closed) कर ऑनलाइन पढ़ाई कराने का निर्णय लिया है।

जिला विद्यालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी आदेश के अनुसार, यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाए रखने के लिए कक्षा 1 से 12 तक के सभी स्कूलों को वर्चुअल मोड में कक्षाएं चलाने के निर्देश दिए गए हैं। हालांकि, शिक्षकों और स्कूल कर्मचारियों को नियमित रूप से स्कूल आना होगा।

शिक्षक और अधिकारी जाते रहेंगे स्कूल

UP School Closed

बेसिक शिक्षा अधिकारी अरविंद पाठक ने यह आदेश जारी किया है। उधर, जिला विद्यालय निरीक्षक अवध किशोर सिंह ने बताया कि सोमवार से पांच फरवरी तक सिर्फ शिक्षक व कर्मचारी ही स्कूल आएंगे।

प्रयागराज:

  • सभी सरकारी, सीबीएसई और आईसीएसई बोर्ड के स्कूलों में ऑनलाइन कक्षाएं संचालित होंगी।
  • व्यावहारिक परीक्षाएं पहले की तरह होंगी।

ये भी पढ़ें:  BJP ने वीडियो के जरिए दिखाया अरविंद केजरीवाल का शीशमहल: पर्दों से लेकर टीवी तक की बताई रेट, देखें लिस्ट

वाराणसी:

  • नगरीय सीमा क्षेत्र के सभी स्कूल वर्चुअल मोड में कक्षाएं चलाएंगे।
  • यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई और मान्यता प्राप्त स्कूलों पर आदेश प्रभावी होगा।

यह कदम काशी और प्रयागराज में महाकुंभ मेले के पलट प्रवाह से सड़कों पर बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।

ये भी पढ़ें:जरुर एक्सप्लोर करें MP के शिवपुरी की ये 5 जगहें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article