UP Scholarship 2025: UP में छात्रों को समय से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, CM योगी करेंगे 4 लाख से अधिक छात्रों को लाभान्वित

UP Scholarship 2025: उत्तर प्रदेश सरकार इस बार छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली को और बेहतर बनाने जा रही है। अब प्रदेश के छात्रों को फरवरी-

UP Scholarship 2025: UP में छात्रों को समय से पहले मिलेगी छात्रवृत्ति, CM योगी करेंगे 4 लाख से अधिक छात्रों को लाभान्वित

हाइलाइट्स

  • सीएम योगी देंगे 4 लाख छात्रों को लाभ

  • सितम्बर में ही छात्रवृत्ति का वितरण शुरू

  • 2025 में 70 लाख विद्यार्थियों को लाभ

UP Scholarship 2025: उत्तर प्रदेश सरकार इस बार छात्रवृत्ति वितरण प्रणाली को और बेहतर बनाने जा रही है। अब प्रदेश के छात्रों को फरवरी-मार्च का इंतजार नहीं करना पड़ेगा। सीएम योगी 26 सितंबर को इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में 4 लाख से अधिक छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ देंगे। 2024 में 59 लाख से ज्यादा छात्रों को यह लाभ मिला था, जबकि 2025 में यह संख्या 70 लाख पार करने की संभावना है।

59 लाख छात्रों को मिला था छात्रवृत्ति का लाभ

26 सितम्बर को सीएम योगी आदित्यनाथ लखनऊ स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कार्यक्रम में करीब 4 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति का सीधा लाभ देंगे। यह पहली बार है जब इतनी बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं को समय से पहले आर्थिक सहायता मिल रही है। वहीं पिछले वर्ष 2024 में लगभग 59 लाख छात्रों को छात्रवृत्ति का लाभ मिला था। 

यह भी पढ़ें: Sitapur BSA Belt: बेसिक शिक्षा अधिकारी को  हेडमास्टर ने बेल्ट से पीटा, मोबाइल तोड़ा, फाड़ दी फाइल,6 सेकेंड में 5 बार वार

पिछड़े वर्ग के छात्रों को फायदा 

बता दें कि पिछड़ा वर्ग समाज कल्याण और अल्पसंख्यक कल्याण विभाग ने मिलकर एक व्यापक रणनीति तैयार की है। इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी पात्र छात्रवृत्ति से वंचित न रह जाए। सरकार का मानना है कि समय से छात्रवृत्ति मिलने से न केवल बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ेगा बल्कि उनकी पढ़ाई में भी मजबूती आएगी। 

गरीब और जरूरतमंद छात्रों के लिए यह योजना शिक्षा को जारी रखने में अहम भूमिका निभाएगी। अब इसे सितम्बर में ही जारी किया जा रहा है। इस पहल से छात्रों को न केवल आर्थिक मदद समय पर मिलेगी बल्कि उनकी पढ़ाई में भी किसी तरह की बाधा नहीं आएगी।

UP Voter ID Online 2025: उत्तर प्रदेश में पहली बार ऑनलाइन वोटर आईडी आवेदन शुरू, जानें पूरी प्रक्रिया

उत्तर प्रदेश में पहली बार वोटर आईडी बनाने के लिए ऑनलाइन आवेदन की सुविधा शुरू की जा रही है। 30 सितंबर से मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम शुरू होगा और 30 दिसंबर को अंतिम सूची प्रकाशित होगी। स्नातक (Graduate) और शिक्षक (Teacher) निर्वाचन क्षेत्रों में यह व्यवस्था लागू होगी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि इस बार मतदाता बनने की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और सरल होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article