Sambhal Road Accident: शादी वाले घर पसरा मातम, दूल्हे समेत 8 बरातियों की मौत, तेज रफ्तार बोलेरो कॉलेज की दीवार से टकराई

Sambhal Road Accident: संभल जिले के जुनावई में एक शादी की खुशियां मातम में बदल गईं, जब बरातियों से भरी बोलेरो कार इंटर कॉलेज की दीवार से टकरा गई। इस दर्दनाक हादसे में दूल्हे समेत 8 लोगों की मौत हो गई और दो गंभीर रूप से घायल हैं।

_UP Sambhal Road Accident bolero car carrying baarati collide with college wall 8 dead zxc

हाइलाइट्स

  • संभल में बोलेरो हादसे में दूल्हे समेत 8 की मौत
  • तेज रफ्तार बोलेरो कॉलेज की दीवार से टकराई
  • परिवार में शादी की खुशी मातम में बदली

Sambhal Road Accident: उत्तर प्रदेश के संभल जिले के जुनावई क्षेत्र में शुक्रवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया। हादसे में बरातियों से भरी बोलेरो कार जनता इंटर कॉलेज की दीवार से जा टकराई। तर्र इतनी जोरदार थी कि दूल्हे सूरज पाल (20) समेत आठ लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हे गए। हादसे में मरने वालों में दो मासूम बच्चे और परिवार की महिलाएं भी शामिल हैं।

मेरठ-बदायूं रोड पर हुआ हादसा 

[caption id="" align="alignnone" width="796"]sambhal road accident Bolero of baraatis collided with college wall 8 people including groom died In Sambhal राजा (20 साल) की फोटो[/caption]

यह हादसा मेरठ-बदायूं रोड पर उस वक्त हुआ, जब हरगोविंदपुर गांव से निकली बारात जनपद बदायूं के सिरसौल गांव जा रही थी। बारात की 11 गाड़ियां पहले ही रवाना हो चुकी थीं, लेकिन एक बोलेरो पीछे रह गई जिसमें दूल्हा सूरज पाल और उसके साथ परिवार के 10 लोग और मौजूद थे।

बुरी तरह हुई क्षतिग्रस्त

बोलेरो कार दीवार से इतनी जबरदस्त तरीके से टकराई थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। बोलेरो कार कॉलेज की दीवार भिड़ने के बाद बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। स्थानीय लोगों ने क्रेन और जेसीबी की मदद से घायलों को कार से बाहर निकाला और सीएचसी पहुंचाया। डॉक्टरों ने दूल्हे सहित 8 लोगों को मृत घोषित कर दिया।

मृतकों में शामिल हैं:

सूरज पाल (20) - दूल्हा

कोमल (15) - दूल्हे की बहन

आशा (26) - चाची

एश्वर्या (3) - चचेरी बहन

सचिन (22) व मधु (20) - रिश्तेदार (बुलंदशहर निवासी)

गणेश (2) - ममेरा भाई

रवि (28) - गाड़ी चालक

गंभीर रूप से घायल हिमांशी और देवा को अलीगढ़ रेफर किया गया है।

[caption id="" align="alignnone" width="700"]sambhal road accident Bolero of baraatis collided with college wall 8 people including groom died In Sambhal घर में छाया मातम[/caption]

हादसे की जानकारी मिलते ही शादी वाले घर में मातम सा छा गया। परिवार के ज्यादातर लोग राजस्थान के भीलवाड़ा में मजदूरी करते है और शादी के चलते गांव आए हुए थे। हादसे के बाद विधायक पुत्र अखिलेश यादव, पूर्व विधायक अजीत यादव, सीएमओ डॉ. तरुण पाठक व एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा लिया और परिजनों को सांत्वना दी।

कार्रवाई जारी है  

[caption id="" align="alignnone" width="700"]sambhal road accident Bolero of baraatis collided with college wall 8 people including groom died In Sambhal पुलिस कर रही है जांच[/caption]

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि हादसा तेज रफ्तार के कारण हुआ, बोलेरो अनियंत्रित होकर दीवार से टकरा गई। पोस्टमार्टम की कार्रवाई जारी है और मामले की जांच की जा रही है।

UP Board Compartment Exam 2025: UP बोर्ड कंपार्टमेंट एग्जाम देने वाले छात्रों को झटका, 19 July नहीं, इस दिन होगी परीक्षा 

UP Board Compartment exam 2025 exam will held on 26 July instead 19 July zxc

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (UPMSP) ने 10वीं और 12वीं की कंपार्टमेंट परीक्षाओं की तारीख में एक बार फिर से बदलाव किया गया है। पहले ये परीक्षा 19 जुलाई को होने वाली थी लेकिन अब इस की तारीख बदलकर 26 जुलाई कर दी गई है।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article