Saharanpur News: पूर्व BJP विधायक सुरेश राठौर ने अभिनेत्री उर्मिला को माना पत्नी, बोलीं—मिशन सिंदूर हुआ सफल

Actress Urmila Sanawar Controversy: भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर ने आखिरकार अभिनेत्री उर्मिला सनावर को पत्नी के रूप में स्वीकार कर लिया। लंबे विवाद के बाद दोनों ने प्रेस वार्ता में अपने रिश्ते की नई शुरुआत की घोषणा की।

UP Saharanpur Formar BJP MLA Suresh Rathore Accepts actress urmila as wife udpate zxc

हाइलाइट्स

  • सुरेश राठौर ने उर्मिला को पत्नी के रूप में स्वीकारा
  • 'मिशन सिंदूर' की जीत बताकर बोलीं उर्मिला
  • पुराने विवाद को खत्म कर की नई शुरुआत

Actress Urmila Sanawar Controversy: लंबे समय से विवादों में रहे भाजपा के पूर्व विधायक सुरेश राठौर और फिल्म अभिनेत्री उर्मिला सनावर के रिश्ते को लेकर आखिरकार रविवार को स्थिति साफ हो गई। एक प्रेस वार्ता के दौरान सुरेश राठौर ने उर्मिला को अपनी पत्नी के रूप में सार्वजनिक रूप से स्वीकार कर लिया। इस घोषणा के साथ ही दोनों के बीच चल रहे विवाद पर विराम लग गया है।

पत्रकार वार्ता में साझा किया नया जीवनपथ

जीपीओ रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में सुरेश राठौर और उर्मिला सनावर ने संयुक्त रूप से मीडिया से बातचीत की। राठौर ने कहा कि कुछ समय से दोनों के बीच मतभेद और गलतफहमियां थीं, लेकिन अब सभी विवाद सुलझ गए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी पहली पत्नी और परिजनों ने भी स्थिति को समझ लिया है।

उर्मिला बोलीं—‘मिशन सिंदूर’ की जीत है यह

अभिनेत्री उर्मिला सनावर ने इसे अपने संघर्ष की जीत बताया और कहा कि यह क्षण उनके ‘मिशन सिंदूर’ की सफलता का प्रतीक है। उन्होंने कहा, "अपना हक पाने के लिए संघर्ष करना पड़ता है। आज मुझे मेरा पति मिल गया, इसके लिए मैं बहुत खुश हूं।" उन्होंने यह भी कहा कि कुछ लोगों की साजिशों के कारण जो दूरी आई थी, अब वह खत्म हो चुकी है और वे एक नए जीवन की शुरुआत करने जा रही हैं।

राजनीतिक और सामाजिक छवि को सुधारने की कोशिश

पूर्व विधायक राठौर ने यह भी कहा कि वे अपने राजनीतिक, सामाजिक और वैवाहिक जीवन की धूमिल हुई छवि को सुधारने का प्रयास करेंगे। उन्होंने यह भी माना कि उर्मिला के सच्चे प्रेम के आगे वे झुक गए हैं।

पुराना विवाद, नया मोड़

गौरतलब है कि उर्मिला और सुरेश राठौर के बीच पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था। अभिनेत्री ने वीडियो जारी कर कई गंभीर आरोप लगाए थे और मामला पुलिस तक भी पहुंचा था। सोशल मीडिया पर भी यह विवाद चर्चा का विषय बना रहा।

Bapu Dham Express: अब प्रयागराज जंक्शन से चलेगी बापूधाम एक्सप्रेस, कोच बढ़े, समय और ट्रेन नंबर में भी हुआ बदलाव

UP Prayagraj Bapu Dham Express run from prayagraj junction instead rambagh news zxc

प्रयागराज से बिहार के मुजफ्फरपुर जाने वाली बापूधाम एक्सप्रेस के संचालन में बड़ा बदलाव किया गया है। अब यह ट्रेन प्रयागराज रामबाग की बजाय प्रयागराज जंक्शन से चलेगी। रेलवे बोर्ड ने इस विस्तार और ट्रेन में कोचों की संख्या बढ़ाने की स्वीकृति दे दी है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article