UP Rozgar Mission: युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी, रोजगार मिशन में एक साल में 1 लाख 30 हजार युवाओं को मिलेगी नौकरी

UP Rozgar Mission: उत्तर प्रदेश सरकार ने रोजगार मिशन के तहत एक साल में 1 लाख 30 हजार युवाओं को नौकरी देने का संकल्प लिया है। इस मिशन में सरकार ने देश में 1 लाख और विदेश में 30 युवाओं को नौकरी देने का लक्ष्य रखा है।

UP Rozgar Mission will create 1 lakh 30 thousand jobs national and international level zxc

हाइलाइट्स

  • UP रोजगार मिशन को मिली मंजूरी
  • अब सरकार बनेगी खुद रिक्रूटिंग एजेंट
  • 1.30 लाख युवाओं को मिलेगा रोजगार

UP Rozgar Mission: उत्तर प्रदेश सरकार ने ऐतिहासिक निर्णय लेते हुए 'उत्तर प्रदेश रोजगार मिशन' के गठन को मंजूरी दे दी गई। इस मिशन का मुख्य उद्देश्य प्रदेश के युवाओं को देश और विदेश दोनों स्तरों पर रोजगार उपलब्ध कराना है।

यूपी बनेगा ग्लोबल HR हब

वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश खन्ना ने बताया कि इस मिशन के तहत एक वर्ष में देश में एक लाख और विदेशों में 30 हजार युवाओं को रोजगार दिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कदम उत्तर प्रदेश को ‘वैश्विक मानव संसाधन आपूर्ति केंद्र’ (Global HR Hub) के रूप में स्थापित करने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा।

अब विदेश में रोजगार के लिए नहीं लेनी पड़ेगी एजेंसियों की मदद

श्रम मंत्री अनिल राजभर ने जानकारी दी कि अब तक विदेशों में नौकरी के लिए राज्य को रिक्रूटिंग एजेंट (RA) लाइसेंसधारी एजेंसियों पर निर्भर रहना पड़ता था, लेकिन अब सरकार खुद RA का लाइसेंस ले सकेगी। इससे युवाओं को सीधे विदेशों में रोजगार मिल सकेगा।

इन क्षेत्रों में बढ़ी मांग

राजभर ने बताया कि वैश्विक स्तर पर उत्तर प्रदेश के कुशल श्रमिकों, ड्राइवरों, नर्सिंग स्टाफ और पैरामेडिकल कर्मियों की मांग तेजी से बढ़ रही है। इस मिशन से प्रदेश की मैनपावर को नई दिशा और अवसर मिलेंगे।

मिशन की प्रमुख गतिविधियां:

देश-विदेश में रोजगार की मांग का सर्वेक्षण

कंपनियों से सीधी मांग जुटाना

स्किल गैप का आकलन व आवश्यक प्रशिक्षण

भाषा प्रशिक्षण व प्रि-डिपार्चर ओरिएंटेशन

करियर काउंसलिंग और कैंपस प्लेसमेंट

प्लेसमेंट के बाद सहायता और फॉलोअप सेवाएं

ऑर्गेनाइजेशनल स्ट्रक्चर :

मिशन को एक उच्च स्तरीय संस्था के रूप में सोसायटी रजिस्ट्रेशन अधिनियम, 1860 के तहत पंजीकृत किया जाएगा। इसके संचालन के लिए पांच इकाइयों का गठन होगा—

शासी परिषद

राज्य संचालन समिति

राज्य कार्यकारिणी समिति

राज्य कार्यक्रम प्रबंधन इकाई (SPMU)

जिला कार्यकारिणी समिति

Noida Development Authority: वित्त नियंत्रक विनोद कुमार पर आय से अधिक संपत्ति का आरोप, लोकायुक्त ने भेजा नोटिस 

Noida Development Authority Officer Vinod Kumar Assets Case Lokayukta zxc

नोएडा विकास प्राधिकरण के वित्त नियंत्रक विनोद कुमार एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। उन पर आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का गंभीर आरोप लगा है। इस संबंध में लोकायुक्त कार्यालय में शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद लोकायुक्त ने विनोद कुमार को नोटिस जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article