UP Roadways Driver Bharti 2024: यूपी में योगी आदित्य नाथ की सरकार ने ड्राइविंग का शौक रखने वाले बेराजगार युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी दी है। उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम 6000 बस ड्राइवरों की भर्ती करने जा रही है। इसके लिए यूपी रोडवेज के सभी रीजन में भर्ती निकली गई है। ड्राइवर पद (UP Roadways Driver Bharti 2024) के लिए आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
ड्राइवर पद के लिए आवेदन यहां करें
अगर आप भी यूपी रोडवेज में संविदा पर बस ड्राइवर की नौकरी करना चाहते हैं, तो किसी भी कार्य दिवस में अपने नजदीकी परिवहन निगम डिपो या कार्यालय में जाकर आवेदन फॉर्म जमा भर (UP Roadways Driver Bharti 2024) सकते हैं।
जो कैंडिडेट पूरी तरह से उपयुक्त पाए जाएंगे, उन्हें 2000 रुपए की रिफंडेबल राशि जमा करनी होगी यानी यह राशि बाद में वापस कर दी जाएगी।
जानें बस ड्राइवर पद के लिए योग्यताएं (UP Roadways Driver Bharti 2024)
- यूपी रोडवेज में बस ड्राइवर बनने के लिए कम से कम 8वीं पास होना चाहिए।
- कैंडिडेट्स की उम्र कम से कम 23 साल होनी जरूरी है।
- एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम उम्र सीमा में नियम के अनुसार छूट मिलेगी।
- कैंडिडेट्स के पास भारी वाहन चलाने का लाइसेंस होना चाहिए।
- ड्राइविंग लाइसेंस कम से कम दो साल पुराना होना जरूरी है।
- बस ड्राइवर भर्ती कैंडिडेट्स के लिए लंबाई भी निर्धारित की गई है। कैंडिडेट्स की लंबाई कम से कम 5 फीट 3 इंच होनी जरूरी है।
ये भी पढ़ें: Apex Bank: 6 महीने से 300 पद खाली, सड़क पर उतरे सोसायटी मैनेजर पद के कैंडिडेट्स, लगाए ये आरोप
बस ड्राइवरों को सैलरी, प्रोत्साहन राशि और ये सुविधाएं मिलेंगी
यूपी रोडवेज में संविदा पर बस ड्राइवर को 1.89 पैसा प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान किया जाएगा।
इसके अलावा 22 दिन की ड्यूटी और 5000 किलोमीटर पूरा करने पर प्रोत्साहन राशि के रूप में 3000 रुपए भी दिए जाएंगे।
इसके अलावा दो साल की तय सेवा पूरी करने पर उत्कष्ठ श्रेणी के लिए पारिश्रमिक और प्रोत्साहन सहित 19592 रुपए और उत्तम श्रेणी योजना के तहत पारिश्रमिक और प्रोत्साहन राशि सहित कुल 16 हजार 593 रुपए फिक्सेशन की व्यवस्था होगी।
इन सब के साथ दुर्घटना रहित संचालन करने पर एक्स्ट्रा वार्षिक प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।
ईपीएफ और साढ़े सात लाख का दुर्घटना बीमा की भी सुविधा मिलेगी। ड्राइवर को फ्री यात्रा पास भी दिया जाएगा।