हाइलाइट्स
-
यूपी उन्नाव में भीषण सड़क हादसा
-
दूध टेंकर और डबल डेकर बस की भिडंत
-
18 लोगों की मौके पर मौत
UP Unnao Bus Accident News: यूपी में आज बड़ा हादसा हो गया है। जहां लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर दूध टैंकर और डबल डेकर बस में भीषण भिड़ंत हो गई है। इस हादसे में 18 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई है। जबकि 30 घायल बताए जा रहे हैं। सभी को अस्पताल में भर्ती कराया हैं।
आपको बता दें हादसा इतना भीषण था, जहां टक्कर के बाद बस टुकड़ों में बट गई है। घटना की जानकारी मिलते ही डीएम (DM) और एसपी (SP) घटना स्थल पर मौके पर पहुंचे हैं। जिन्होंने पूरी जानकारी ली है।
पूरी घटना बांगरमऊ कोतवाली के (UP Accident News) पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बिहार के शिवगढ़ से दिल्ली जा रही स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में हवाई पट्टी पर टैंकर में भिड़ गई।
Unnao Accident: लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर भीषण सड़क हादसा, हादसे में 18 यात्रियों की मौके पर मौत #Unnao #accident #BusAccident #Lucknow #Passengers #died #onspot #RoadAccident #BreakingNews pic.twitter.com/tCUuMyoRBF
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) July 10, 2024
मरने वालों 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह 4:30 बजे हुआ। बताया जा रहा है हादसा इतना भीषण था कि टक्कर के बाद बस लगातार कई बार पलटी खाकर क्षतिग्रस्त हुई। मरने वालों 14 पुरुष, 2 महिलाएं और 2 बच्चे बताए जा रहे हैं। जबकि 30 घायल बताए जा रहे हैं। डॉक्टरों ने गंभीर घायलों को लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया है।
ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ हादसा
जानकारी के अनुसार इतना बड़ा हादसा ड्रायवर की लापरवाही के चलते हुए है। दूध टैंकर ड्रायवर के ओवरटेक से ये हादसा हुआ, जिसके बाद टैंकर बस से जाकर टकरा गई। टकराने के बाद बस कई बार पलटी।
इतना नहीं इस टक्कर में टैंकर बस को चीरते हुए निकल गया। जिसके बाद बस दो टुकड़ों में बट गईं। हादसे के बाद एक्सप्रेस-वे पर जाम लग गया। इसके बाद क्रेन बुलवाकर बस को हटवाया गया।
मच गई थी चीख पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हादसा इतना भयंकर था कि आवाज सुनकर आसपास के लोग वहां एकट्ठा हो गए। मौके पर करीब 10 लाशें पड़ी थी। सभी बचाओ बचाओ चिल्ला रहे थे। चीख पुकार मच गई थी। इसके बाद तुरंत सूचना पुलिस का दी गई।
मृतकों की शिनाख्त में जुटी है पुलिस
जानकारी के अनुसार करीब 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे पर बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र के गढ़ा गांव के सामने हुए इस हादसे में मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। घायलों को अस्पताल में भर्ती करने के बाद उनका इलाज जारी है। तो वहीं, पुलिस मृतकों की शिनाख्त कर रही है।
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने जताया दुख
इस घटना पर यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों के साथ उनकी संवेदना है। साथ ही उन्होंने राहत कार्य में तेजी के निर्देश भी दिए हैं।
इन्होंने हादसे में गंवाई जान
1. दिलशाद (22) पुत्र अशफाक निवासी थाना मोदीपुरम, मेरठ
2. बीटू (9) पुत्र राजेन्द्र निवासी थाना भादूर, शिवहर, बिहार
3. रजनीश पुत्र रामविलास निवासी जनपद सिवान, बिहार
4. लालबाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
5. रामप्रवेश कुमार निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
6. भरत भूषण कुमार पुत्र लाल बहादुर दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
7. बाबू दास पुत्र रामसूरज दास निवासी थाना हिरागा जनपद शिवहर, बिहार
8. मो. सद्दाम पुत्र पुत्र मो. बशीर निवासी गमरोली थाना शिवहर, बिहार
9. नगमा पुत्री मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
10. शबाना पत्नी मो. शहजाद निवासी भजनपुरा, दिल्ली
11. चांदनी पत्नी मो. शमशाद निवासी शिवोली, मुलहारी
12. मो. शफीक पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी
13. मुन्नी खातून पत्नी अब्दुल बसीक निवासी शिवोली, मुलहारी
14. तौफीक आलम पुत्र अब्दुल बसीर निवासी शिवोली, मुलहारी और अन्य 04 अज्ञात
खबर अपडेट की जा रही है…