UP Rice Trader Murder: उत्तर प्रदेश के चावल व्यापारी के बेटे की हत्या करके नर्मदापुरम जिले के सिद्ध बाबा क्षेत्र के जंगलों में फेंकने का मामला सामने आया है। 29 जनवरी को लगभग 25 दिन पुरानी लाश वन विभाग के गश्ती अमले को मिली थी। तेज दर्गंध आने पर गश्ती अमले ने झाड़ियों में झांक कर देखा तो कपड़े से हाथ बंधी युवक की लाश मिली थी।
14 नवंबर से लापता था रिजवान
माखन नगर पुलिस ने मर्ग कायम करके जांच शुरू की। लाश की तलाशी के दौरान कपड़ों से आधार कार्ड मिला। जिससे उसकी पहचान हो सकी। जिससे उसकी पहचान बरेली जिले के नवाबगंज के मोहम्मद रिजवान के रूप में हुई। रिजवान 14 नवंबर से लापता था। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में डॉक्टर ने हत्या की आशंका जताई है। इसी आधार पर यूपी पुलिस आगे की जांच कर रही है।
दोस्त के साथ नर्मदापुरम चावल परीक्षण के लिए आया था रिजवान
नवाबगंज थाना एसएचओ राहुल सिंह ने बताया कि रिजवान बरेली के चावल व्यापारी रईस अहमद का बेटा था। पिता ने 14 नवंबर को बरेली के नवाबगंज थाने उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी। पिता ने पुलिस को बताया कि रिजवान का दोस्त नर्मदापुरम जिले में चावल परीक्षण का काम करता था। दोस्त के साथ चावल परीक्षण संबंधी काम करने के लिए ही वो 11 नवंबर को नवाबगंज से निकला था।
13 नवंबर को आखिरी बार बात हुई, तब वह नर्मदापुरम में था
रिजवान के परिजन ने बताया कि 13 नवंबर को उसने कॉल करके बताया था कि वह नर्मदापुरम पहुंच गया है। 14 नवंबर से उसका मोबाइल बंद हो गया। लगातार फोन बंद आने पर परिजन ने नवाबगंज थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। इस बीच नर्मदापुरम में शव मिला। आधार कार्ड में लिखे नाम और पते के अनुसार पुलिस ने नवाबगंज थाने में संपर्क किया। नवाबगंज थाने से एसआई आशीष नागर और युवक के परिजन नर्मदापुरम पहुंचे और शव बरेली ले गए।
सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान ने क्या बताया ?
मोहम्मद रिजवान की गुमशुदगी नवाबगंज थाने में दर्ज है। इसलिए आगे की जांच यूपी बरेली पुलिस ही करेगी। बुधवार को पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और अन्य दस्तावेज बरेली एसपी को भेजे गए हैं।
ये खबर भी पढ़ें: MP में रोजगार सहायक रिश्वत लेते गिरफ्तार : PMAY की किस्त के लिए मांग रहा था घूस, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथ पकड़ा
पोस्टमार्टम में हत्या की आशंका
सोहागपुर एसडीओपी संजू चौहान ने बताया युवक के दोनों हाथ कपड़े से बंधे मिले। शव करीब 25 साल के युवक का है। आसपास पुलिस ने सर्चिंग की। मर्ग कायम कर पोस्टमॉर्टम कराया। डॉक्टर ने पीएम में हत्या की आशंका जताई है, इसी आधार पर यूपी पुलिस आगे की जांच कर रही है।
पटवारी ने तहसीलदार को हड़काया: नामांतरण के लिए 20 हजार कहां से दे गरीब किसान,2 दिन में करो काम वरना तहसील में दूंगा
Jeetu Patwari Scolded Tehsildar: मध्यप्रदेश में कांग्रेस लोगों के काम सरकारी महकमे को हड़काकर करा रही है। ऐसा की एक मामले का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमें कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी मोबाइल फोन पर एक तहसीलदार को इसी अंदाज में नामांतरण के लिए कहते हुए दिखाई दे रहे हैं। तहसीलदार साहब बोल रहे हैं …नमस्कार ! आप कहां विराज रहे हो अभी… मैं जीतू पटवारी बोल रहा हूं। ये काका हैं रघु दी रजक। मैं इनको हाथ से चिटठी खिलकर भेज रहा हूं। इनका काम दो दिन में नहीं हुआ तो मैं 4-5 दिन में तहसील में कलेक्ट्रेट रेट में सबको ‘उता’ पर कर दूंगा। अर्थात कलेक्ट्रेट में धरना दे दूंगा। इनका नामांतरण का काम लीगल है। इसके लिए 20 हजार रुपए कहां से देंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें…