UP PWD Transfer List: PWD में प्रशासनिक फेरबदल, अशोक द्विवेदी बने विभागाध्यक्ष, देखें किसे कहा मिली पोस्टिंग...

Uttar pradesh (UP) Public Works Department Director Appointment Update लोक निर्माण विभाग में बड़े स्तर पर प्रशासनिक फेरबदल किया है। इस बदलाव में तीन सीनियर इंजीनियरों की तैनाती नए पदों पर की गई है।

UP PWD Engineer Director Appointment ashok dwiwedi mukesh sharma zxc

हाइलाइट्स

  • अशोक द्विवेदी बने PWD के नए विभागाध्यक्ष
  • मुकेश शर्मा को ग्रामीण सड़क विभाग की जिम्मेदारी
  • विजय कनौजिया बने प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन)

रिपोर्ट- आलोक राय 

UP PWD Transfer List: उत्तर प्रदेश सरकार ने लोक निर्माण विभाग (PWD) में उच्च स्तरीय फेरबदल करते हुए कई अहम पदों पर नए अधिकारियों की नियुक्ति की है। शासन द्वारा जारी आदेशों के अनुसार, अशोक कुमार द्विवेदी को प्रमुख अभियंता (विकास) एवं विभागाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया गया है। इससे पहले वह प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) के पद पर कार्यरत थे।

publive-image

वहीं, मुकेश चंद्र शर्मा, जो अब तक विभागाध्यक्ष के पद पर कार्यरत थे, को प्रमुख इंजीनियर (ग्रामीण सड़क) नियुक्त किया गया है। दोनों अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से अपने-अपने नवीन पदों का कार्यभार ग्रहण करने के निर्देश दिए गए हैं और इसकी सूचना शासन को शीघ्र उपलब्ध कराने को भी कहा गया है।

इसके अतिरिक्त, विजय कुमार कनौजिया को प्रमुख अभियंता (परिकल्प एवं नियोजन) के पद पर तैनात किया गया है।

WPI Inflation: मई में CPI गिरकर 2.82% और WPI 0.39% पर, महंगाई दर में छह साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज

_Wholesale Price Index falls 14 months low in may 2025 news zxc

देश की आम जनता के लिए महंगाई के मोर्चे पर जून 2025 की शुरुआत बड़ी राहत लेकर आई है। जहां एक ओर खुदरा महंगाई दर (CPI) मई महीने में 6 साल के निचले स्तर पर आ गई, वहीं थोक महंगाई दर (WPI) के भी ताजा आंकड़े उम्मीद से बेहतर रहे हैं।  पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article