UP News: प्रयागराज में दिनदहाड़े वकील को मारी गोली, 20 मिनट तक जमीन पर तड़पता रहा, जमीन विवाद पर पड़ोसी ने की फायरिंग

Lawyer Shot in Prayagraj: प्रयागराज के सोरांव क्षेत्र में दिनदहाड़े एक वकील को गोली मार दी गई, जिससे इलाके में हड़कंप मच गया। गोली लगते ही मानसिंह सड़क पर गिर पड़े और करीब 20 मिनट तक तड़पते रहे।हमले के पीछे जमीन विवाद की आशंका जताई जा रही है।

UP Prayagraj lawyer shot daylight updates

हाइलाइट्स

  • प्रयागराज में वकील को दिनदहाड़े गोली मारी गई
  • जमीन विवाद में पड़ोसी पर हमले का आरोप
  • घायल वकील की हालत नाजुक, ऑपरेशन जारी

Lawyer Shot in Prayagraj: प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र में शनिवार 3 मई को दोपहर में कल्याण शाह का पूरा गांव के पास बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े एक वकील को गोली मार दी। गोली लगने से वकील गंभीर रूप से घायल हो गए। जिन्हें तुरंत स्वरूप रानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार वकील के सीने में दो गोलियां लगी हैं, जिनमें से एक अब भी शरीर में फंसी हुई है और ऑपरेशन जारी है।

हमलावरों ने बाइक से ओवरटेक कर मारी गोली

घटना दोपहर करीब 12:30 बजे की है। वकील मानसिंह यादव बाइक से कोर्ट जा रहे थे। इसी दौरान तीन अज्ञात हमलावरों ने उन्हें ओवरटेक कर रोका और सीने में दो गोली मार दी। गोली लगते ही मानसिंह सड़क पर गिर पड़े और करीब 20 मिनट तक तड़पते रहे। घायल अवस्था में वकील ने हमलावरों की पहचान की और बताया कि गोली चलवाने वाले का नाम अनिल वकील है, जो उनके ही गांव किंग्रिया का पूरा में रहता है।

स्थानीय लोगों ने दी मदद 

[caption id="attachment_808368" align="alignnone" width="863"]मौके पर पहुंची पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस[/caption]

मौके पर पहुंचे लोगों ने एंबुलेंस और पुलिस को सूचना दी। पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्राथमिक जांच में सामने आया है कि हमला जमीन विवाद को लेकर हुआ है। डीसीपी गंगापार कुलदीप गुणावत, एसीपी पंकज लवानिया व क्राइम ब्रांच की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।

ये भी पढ़ें- आउटसोर्स कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर, अब होगा आउटसोर्स सेवा निगम” का गठन, मिलेगा पेंशन का लाभ

पुराना जमीन विवाद बना हमले की वजह

परिजनों का आरोप है कि पड़ोसी परिवार के साथ लंबे समय से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। घायल वकील द्वारा नामजद बयान दिए जाने के बाद पुलिस ने संबंधित आरोपियों के खिलाफ तहरीर लेकर मुकदमा दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

डॉक्टरों ने बताया हालत नाजुक, ऑपरेशन जारी

डॉक्टर बद्री विशाल सिंह ने बताया कि मानसिंह के सीने में दो गोलियां लगी थीं, जिनमें से एक अब भी ऑपरेशन से निकाली जा रही है। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है और ऑपरेशन के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी।

सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे

पुलिस का कहना है कि जल्द ही हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित की जा रही हैं और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

Varanasi News:  अपनी ही सरकार के खिलाफ बीजेपी कार्यकर्ता हुए लामबंद, हत्या के मामले में फर्जी फंसाये जाने पर किया विरोध

मिर्जामुराद थाना क्षेत्र में कुछ दिन पूर्व एक युवक की हत्या कर शव को कुएं में फेंका गया था। जिसके बाद शव को रिकवर करने के बाद पुलिस ने एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके निशानदेही पर कुंडरिया ग्राम प्रधान को हत्या का आरोपी बनाकर जेल भेज दिया गया। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article