Prayagraj Kumbh Mela Tent: महाकुंभ टेंट सिटी बनाने वाली लल्लूजी एंड संस के गोदाम में भीषण आग, सेना की ली गई मदद

Prayagraj Kumbh Mela Tent: महाकुंभ मेले में टेंट सिटी बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी 'लल्लूजी एंड संस' के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयावह है कि इसे नियंत्रित करने के लिए सेना को बुलाया गया है।

Prayagraj Kumbh Mela Tent: महाकुंभ टेंट सिटी बनाने वाली लल्लूजी एंड संस के गोदाम में भीषण आग, सेना की ली गई मदद
हाइलाइट्स
  • महाकुंभ टेंट सिटी बनाने वाली लल्लूजी एंड संस के गोदाम में भीषण आग
  • गोदाम में मजदूरों द्वारा छोटे सिलेंडर पर खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया
  • गोदाम में 5 लाख बांस-बल्लियां, टेंट के पर्दे, रजाइयां और गद्दे मौजूद

Prayagraj Kumbh Mela Tent: महाकुंभ मेले में टेंट सिटी बनाने वाली प्रसिद्ध कंपनी 'लल्लूजी एंड संस' के गोदाम में भीषण आग लग गई है। आग इतनी भयावह है कि इसे नियंत्रित करने के लिए सेना को बुलाया गया है और फायर ब्रिगेड के कर्मियों के शरीर पर छाले पड़ गए हैं।

publive-image

जानकारी के मुताबिक, घटना सुबह 6:30 बजे की बताई जा रही है। गोदाम में मजदूरों द्वारा छोटे सिलेंडर पर खाना बनाते समय सिलेंडर फट गया, जिससे आग लग गई। गोदाम में 5 लाख बांस-बल्लियां, टेंट के पर्दे, रजाइयां और गद्दे मौजूद थे, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया।

3 किमी दूर से दिखाई दीं लपटें

आग इतनी तेज थी कि इसकी लपटें दूर से ही दिख रही थीं और कई सिलेंडर फटने लगे। प्रयागराज फायर ब्रिगेड की 18 गाड़ियां मौके पर पहुंची, साथ ही आसपास के जिलों से भी मदद बुलाई गई। आग को नियंत्रित करने के लिए सेना को बुलाया गया। पुलिस ने सुरक्षा के लिए 2 किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया और आसपास के निवासियों को अलर्ट किया।

https://twitter.com/ANINewsUP/status/1913431081098813896

दमकलकर्मियों के शरीर पर पड़े छाले

आग की भीषण गर्मी के कारण फायर फाइटर्स के शरीर पर छाले पड़ गए। यह कंपनी 1919 से कुंभ मेले में टेंट सिटी बसाने का काम कर रही है। प्रयागराज, हरिद्वार, उज्जैन, नासिक, दिल्ली और अहमदाबाद में कंपनी के गोदाम और कार्यालय हैं। इस बार भी लल्लूजी एंड संस को ही मुख्य टेंट सप्लायर का ठेका मिला था। प्रशासन ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

Samdhi Samdhan Love Story: समधी-समधन की प्रेम कहानी ने तोड़ी रिश्तों की मर्यादा, दोनों बोले- अब साथ जिएंगे, साथ मरेंगे

अलीगढ़ के ‘सास-दामाद प्रेम कांड’ के बाद अब बदायूं से एक ऐसा मामला सामने आया है जहां एक महिला ने अपनी बेटी के ससुर (समधी) के साथ भागकर सनसनी फैला दी है। पति के लंबे समय तक घर से दूर रहने के दौरान हुई इस ‘समधी-समधन प्रेम कहानी’ ने परिवार को तबाह कर दिया है। पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article