हाइलाइट्स
-
पेपर लीक मामले में अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाया
-
यूपी STF ने मामले में 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार
-
2 आरोपियों ने 18 फरवरी को खुद भी दिया था पेपर
UP Police Paper Leak मामले में यूपी STF ने बड़ी कार्रवाई की है. बुधवार को पुलिस ने मेरठ से 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
पुलिस पकड़े गए सभी आरोपियों से पूछताछ शुरु कर दी है. STF टीम को आरोपियों के पास पेपर और उसके जवाब की कुछ कापियां भी मिली हैं.
यह पेपरे 18 फरवरी को सेकेंड शिफ्ट में हुए थे. इसके अलावा पुलिस ने आरोपियों से 8 मोबाइल और एक कार भी जब्त की है.
दो आरोपियों ने खुद भी दिया था पेपर
18 फरवरी को भर्ती परीक्षा का पेपर डेढ़ घंटे पहले ही आरोपियों के पास पहुंच गया था.
इतना ही नहीं गिरफ्तार किए गए 6 आरोपियों में से 2 आरोपी दीपक और साहिल ने खुद भी पुलिस भर्ती परीक्षा में भाग लिया था. फिलहाल सभी आरोपियों से पुलिस पुछताछ कर रही है.
इन आरोपियों की हुई गिरफ्तारियां
पुलिस ने बिट्टू सिंह बहादुर, साहिल, दीपक, नवीन, रोहित कुमार, प्रवीण कुमार को गिरफ्तार किया है.
STF इन गिरफ्तारियों के बाद पेपर लीक करने वालों के बड़े नेटवर्क का खुलासा कर सकती है. सभी 6 आरोपियों को कंकरखेड़ा इलाके से गिरफ्तार किया है.
UP पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष को हटाया
मंगलवार को पेपर लीक (UP Police Paper Leak) मामले में यूपी गवर्नमेंट ने पुलिस भर्ती बोर्ड की अध्यक्ष रेणुका मिश्रा को हटाने का आदेश दिया.
सरकार ने 1990 बैच की भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) की अधिकारी रेणुका मिश्रा को 14 जून 2023 को महानिदेशक और भर्ती बोर्ड की जिम्मेदारी दी थी.
बोर्ड के नए अध्यक्ष का जिम्मा 1991 बैच के आईपीएस अधिकारी राजीव कृष्ण को दिया गया है.
यह भी पढ़ें: CGPSC Scam: सीबीआई को सौंपी गई CGPSC में भर्ती घोटाले की जांच, बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो में किया था वादा
पहले सरकार ने किया था इनकार
18 फरवरी को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा का पेपर लीक हुआ था. भर्ती बोर्ड और राज्य शासन ने पेपर लीक होने से इनकार किया था.
लेकिन राज्य सरकार ने 24 फरवरी को परीक्षा रद्द कर दी. और छह महीने के भीतर दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था.
इसके बाद राज्य सरकार ने यूपी एसटीएफ को मामले की जांच सौंपी थी.