UP : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , जंगल में अवैध हथियारों की फैक्टरी का पर्दाफाश

UP : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , जंगल में अवैध हथियारों की फैक्टरी का पर्दाफाश UP: Police gets big success, illegal arms factory busted in forest sm

UP : पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , जंगल में अवैध हथियारों की फैक्टरी का पर्दाफाश

जालौन ।  जिले में बोहड़ पुरा के जंगल में अवैध हथियार बनाने की एक फैक्टरी का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि खुफिया जानकारी के आधार पर अवैध हथियार बनाने में संलिप्त दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया और उनकी निशानदेही पर बोहड़ पुरा के जंगल में चल रही अवैध हथियार की फैक्टरी का भंडाफोड़ किया गया।

पुलिस अधीक्षक इराज राजा ने बताया कि पुलिस ने 315 बोर की सात पिस्टल, एक डबल बैरल बंदूक, 12 बोर की एक पिस्तौल और पांच अर्ध निर्मित 315 बोर की पिस्तौल मौके से बरामद कीं। अवैध हथियार बनाने में उपयोग सामग्री और दो कारतूस भी बरामद किए गए। उन्होंने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों ने बताया कि वे 5,000 रुपये से 7,000 रुपये में अवैध हथियार बेचा करते थे। इन हथियारों की खरीद करने वाले सभी लोगों की तलाश की जा रही है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article