शाजापुर। प्रदेश के शाजापुर जिले में शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात भयानक सड़क हादसा हो गया है। यूपी पुलिस की तेज रफ्तार कार एक ट्रक में जा घुसी। इस टक्कर में कार में बैठे हेड कांस्टेबल की मौत हो गई है। इस हादसे में कुल पांच लोग घायल हुए हैं। हादसा शाजापुर के सुनेरा थाना क्षेत्र की उकावता पुलिस चौकी के पास हुआ है। वाहन उत्तर प्रदेश के उन्नाव सफीपुर कोतवाली थाने की पुलिस टीम का है। यूपी पुलिस के प्राइवेट वाहन महिंद्रा मराजो कार क्रमांक यूपी-35-बीए-7667 के आगे चल रहे ट्रक क्रमांक यूपी-78-सीटी-3288 के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दिए। इस कारण यूपी पुलिस की गाड़ी ट्रक में घुस गई।
कांस्टेबल की मौत
इस हादसे में इंस्पेक्टर राजा भैया, प्रधान आरक्षक राजीव सिंह, आरक्षक सोनिया, तेजनारायण, अरुण और चांद आलम घायल हो गए हैं। वहीं प्रधान आरक्षक राजीव चंदेल की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। पुलिस ने मामले की जानकारी के मुताबिक क्षतिग्रस्त वाहन को उप्र भेज दिया गया है। इंस्पेक्टर राजा भैया ने बताया कि वह लोग एक महिला की गुमशुदगी के मामले में अहमदाबाद जा रहे थे। उनके साथ पुलिस टीम और महिला के परिजन भी थे। पुलिस ने बताया कि गुमशुदगी के मामले में यूपी पुलिस गुजरात जा रही थी। इसी दौरान यह हादसा हुआ है। इस हादसे में घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है।