UP Police Transfer: कई जिलों के ASP बदले, 48 अफसरों का हुआ तबादला; राहुल श्रीवास्तव फिर DGP मुख्यालय के PRO, देखें लिस्ट

UP Police (PPS) Transfer List: उत्तर प्रदेश पुलिस महकमे में एक बार फिर बड़े स्तर पर फेरबदल देखने को मिला है। डीजीपी मुख्यालय ने 48 पीपीएस (प्रोविंशियल पुलिस सर्विस) अधिकारियों के तबादले कर दिए हैं।

UP Police (PPS) Transfer List

UP Police (PPS) Transfer List

UP Police (PPS) Transfer List: उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में तबादलों का दौर जारी है। शुक्रवार को डीजीपी मुख्यालय की ओर से जारी आदेश में 48 पीपीएस अफसरों को नई तैनाती दी गई है। इन तबादलों में एडिशनल एसपी (ASP) रैंक के 18 अधिकारी भी शामिल हैं। यह फेरबदल सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने, जिलों में प्रशासनिक संतुलन बनाने और अफसरों के अनुभव को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर उपयोग करने के उद्देश्य से किया गया है।

राहुल श्रीवास्तव को फिर से मिली PRO की कमान

इस फेरबदल की सबसे अहम बात यह रही कि वरिष्ठ पीपीएस अधिकारी राहुल श्रीवास्तव को दोबारा डीजीपी मुख्यालय का जनसंपर्क अधिकारी (PRO) नियुक्त किया गया है। वे पहले भी इस भूमिका में अपनी प्रभावशाली उपस्थिति और सोशल मीडिया संचालन के लिए जाने जाते रहे हैं। लखनऊ पुलिस कमिश्नरेट में तैनात सुबोध कुमार श्रीवास्तव को 35वीं वाहिनी पीएसी, लखनऊ भेजा गया है। वाराणसी कमिश्नरेट में तैनात ममता रानी चौधरी को लखनऊ कमिश्नरेट भेजा गया है।

उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर पुलिस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। अखिलेश भदौरिया को फिरोजाबाद से अमरोहा भेजा गया है, जबकि राजीव कुमार सिंह द्वितीय को अमरोहा से मथुरा का एएसपी सिटी बनाया गया है। इसके अलावा, कई अन्य अधिकारियों को भी नए पदों पर तैनात किया गया है, जिनमें एएसपी एलआईयू प्रभात कुमार प्रथम, गोपीनाथ सोनी, डॉ. अरविंद कुमार और राजेश कुमार श्रीवास्तव शामिल हैं। कई अन्य अधिकारियों के भी तबादले किए गए हैं।

देखें लिस्ट..

[caption id="attachment_819050" align="alignnone" width="1080"]UP Police (PPS) Transfer List Transfer List[/caption]

[caption id="attachment_819049" align="alignnone" width="1084"]UP Police (PPS) Transfer List Transfer List[/caption]

[caption id="attachment_819048" align="alignnone" width="1111"]UP Police (PPS) Transfer List UP Police (PPS) Transfer List[/caption]

ये खबर भी पढ़ें: 

बिहार कैबिनेट में नीतीश का ऐतिहासिक फैसला! बदल गया इस धार्मिक शहर का नाम, विकास योजनाओं पर भी लगी मुहर

UP High Court: बहराइच में मसूद गाजी की दरगाह पर मेला आयोजन पर रोक जारी, प्रबंध समिति को हाईकोर्ट से भी नहीं मिली राहत

ऐसी ही ताजा खबरों के लिए बंसल न्यूज से जुड़े रहें और हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।
यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article