Raah Veer Yojana: उत्तर प्रदेश में लागू हुई केंद्र की राहवीर योजना, घायल को अस्पताल पहुंचाने पर मिलेंगे ₹25,000

Raah Veer Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई "राहवीर योजना" अब उत्तर प्रदेश में लागू हो गई है। अब घायल को एक घंटे में अस्पताल पहुंचाने वाले को ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

UP PM Modi Raah Veer Yojana implemented in Uttar Pradesh rs 25000 reward

हाइलाइट्स

  • उत्तर प्रदेश में राहवीर योजना की शुरुआत
  • 25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि
  • प्रदेश के सभी जिलों में लागू

Raah Veer Yojana: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई महत्वाकांक्षी "राहवीर योजना" को अब उत्तर प्रदेश में भी लागू कर दिया गया है। इस योजना का उद्देश्य सड़क हादसों में घायल लोगों को "गोल्डन ऑवर" यानी दुर्घटना के पहले एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उनकी जान बचाना है।

25,000 रुपये की प्रोत्साहन राशि

योजना के तहत यदि कोई नागरिक घायल व्यक्ति को समय रहते अस्पताल या ट्रॉमा सेंटर पहुंचाता है, तो सरकार उसकी इस मानवता भरी पहल के लिए उसे ₹25,000 की प्रोत्साहन राशि प्रदान करेगी। पहले यह राशि ₹5,000 थी, जिसे अब बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया गया है।

प्रदेश के सभी जिलों में लागू

यह योजना प्रदेश के लखनऊ सहित सभी जिलों में लागू कर दी गई है। इसके अंतर्गत, जब कोई मददगार घायल को अस्पताल पहुंचाएगा, तो अस्पताल पुलिस को सूचित करेगा और इस सूचना की एक प्रति मददगार व्यक्ति को भी दी जाएगी। इसके बाद पुलिस इस जानकारी को जिला कलेक्टर को भेजेगी। परिवहन विभाग द्वारा सहायता राशि सीधे बैंक खाते में ट्रांसफर की जाएगी।

मानवता को मिलेगा सम्मान

"राहवीर योजना" का मुख्य उद्देश्य न केवल सड़क दुर्घटनाओं में समय पर उपचार सुनिश्चित करना है, बल्कि आम लोगों को पीड़ितों की मदद के लिए प्रेरित करना और उनकी मानवता को सम्मान देना भी है।

मददगारों को मिलेगा कानूनी सुरक्षा और सम्मान

इस पहल से सड़क हादसों में घायल लोगों को समय पर इलाज मिलने की संभावना बढ़ेगी और मदद करने वाले नागरिकों को अब कानूनी डर के बजाय सम्मान और प्रोत्साहन मिलेगा।

इलाहाबाद हाईकोर्ट के चार जजों का तबादला: यूपी हाईकोर्ट जज विवेक चौधरी और ओम प्रकाश शुक्ला का दिल्ली ट्रांसफर

UP Allahabad high court 4 judges transfer zxc

उत्तर प्रदेश के इलाहाबाद हाई कोर्ट में 26 मई 2025 को 4 जजों का ट्रांसफर हुआ है। ये फैसला सुप्रीम कोर्ट के कॉलेजियम की बैठक के दौरान लिया गया। इस ट्रांसफर के बाद अब जजों को दिल्ली, चंडीगढ़ और कर्नाटका भेजा गया है। जारी की गई लिस्ट में देश के कुल 21 जजों को ट्रंसफर हुआ है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें  

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article