PM Modi Mahakumbh Visit Live: आस्था का महाकुंभ, पीएम मोदी ने लगाई संगम में डुबकी, रूद्राक्ष की माला से किया जाप

PM Modi Mahakumbh Visit Live: आस्था का महाकुंभ, पीएम मोदी ने लगाई संगम में डुबकी, रूद्राक्ष की माला से किया जाप

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश प्रयागराज में 13 जनवरी से चल रहे महाकुंभ में अब तक 37 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं। आज सुबह 10 बजे तक करीब  37 लाख श्रद्धालुओं ने डुबकी लगाई। कल यानी वसंत पंचमी पर 2.33 करोड़ लोगों ने स्नान किया। बता दें कि महाकुंभ का आज 24वां दिन है। बता दें कि आज PM नरेंद्र मोदी महाकुंभ पहुंच चुके हैं, उन्होंने संगम में स्नान किया साथ ही उन्होंने प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की। इससे पहले मोदी ने 13 दिसंबर 2024 को कलश स्थापित किया था। 

LIVE UPDATE

12: 30 PM
संगम स्नान के बाद मोदी ने कहा- शांति और संतोष मिला

— Narendra Modi (@narendramodi) February 5, 2025

11:52 AM 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर पूजा-अर्चना की।

https://twitter.com/ANI/status/1887023420690587967

11:30 AM
पीएम मोदी ने लगाई डुबकी

https://twitter.com/AHindinews/status/1887018483508240705

https://twitter.com/ANI/status/1887017252123500677

11:02 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज में महाकुंभ मेला क्षेत्र पहुंचे।

https://twitter.com/AHindinews/status/1887011163336282154

10:00AM

बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने कहा, "आज मैं त्रिवेणी संगम आई हूं और यहां मुझे किसी बड़े त्यौहार की अनुभूति हो रही है। यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैं आज यहां आई। मुझे इस बात की खुशी है कि सब लोगों में इतना विश्वास है और सभी इतनी आस्था के साथ यहां पर आए हैं... उत्तर प्रदेश सरकार को सलाम कि उन्होंने इतनी मेहनत की है और इनती अच्छी व्यवस्था की है।

https://twitter.com/AHindinews/status/1886999482677801120

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article