UP Outsourcing Salary Update: यूपी के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन का शासनादेश जारी, अधिकतम मानदेय तय

UP Outsourcing Salary Update: सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, कार्मिकों को न्यूनतम 20 हजार व अधिकतम 40 हजार रुपये मानदेय मिलेगा

UP Outsourcing Salary Update: यूपी के आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन का शासनादेश जारी, अधिकतम मानदेय तय

हाइलाइट्स

  • न्यूनतम  मानदेय 20 से 40 हजार तक
  • स्टाफ नर्स समेत अन्य पद, वेतन ₹25,000
  • पिछड़ी जातियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ

UP Outsourcing Salary Update: उत्तर प्रदेश में लाखों की संख्या में काम कर रहे आउटसोर्सिंग कर्मचारियों के वेतन का शासनादेश जारी हो गया है। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश सरकार ने आउटसोर्स सेवा निगम के गठन का आदेश को जारी कर दिया,जिसमें निम्नलिखित विभागों में आउटसोर्स के माध्यम से भर्ती किए जाएंगे। इसमें कर्मचारियों को शोषण से मुक्ति मिलेगी साथ में उनके साथ हो रहे शोषण से छुटकारा मिलेगा।

न्यूनतम  मानदेय 20 से 40 हजार तक

सरकार द्वारा जारी आदेश के मुताबिक, कार्मिकों को न्यूनतम 20 हजार व अधिकतम 40 हजार रुपये मानदेय मिलेगा, सरकार ने इन भर्तियों के लिए 4 श्रेणियां बनाई है। जिसमें के लिए 40 हजार,  दो के लिए 25 हजार, श्रेणी तीन के लिए 22 और चार के लिए 20 हजार मानदेय तय किया गया है। इसे कंपनी के अधिनियम 2013 के तहत इसका गठन होगा वहीं श्रेणी-तीन व चार में भर्ती के लिए साक्षात्कार नहीं होंगे। यह एक पब्लिक लिमिटेड कंपनी होगी  जिसे गैर लाभकारी संस्था के रूप में संचालित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Gorakhpur Train Update: गोरखपुर डोमिनगढ़ के बीच तीसरी लाइन का काम शुरू, 30 सितंबर तक 138 ट्रेन प्रभावित 75 ट्रेनें रद्द

पिछड़ी जातियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ 

शासनादेश जारी होने के बाद गठन की औपचारिकता शुरू होगी वहीं इसमें पिछड़ी जातियों को मिलेगा आरक्षण का लाभ भी मिलेगा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस), दिव्यांगजन, भूतपूर्व सैनिकों और महिलाओं को नियमानुसार भर्तियों में आरक्षण का लाभ दिया जाएगा। उन्हें मानदेय सहित मातृत्व अवकाश, चिकित्सीय अवकाश, स्वास्थ्य सेवाएं, ईपीएफ आदि लाभ दिए जाएंगे। किसी भी प्रकार की अनियमितता पर कार्मिक की सेवा तुरंत समाप्त की जाएगी।

ऐसी होगी निगम की संरचना

1-बोर्ड आफ डायरेक्टर्स

2-सलाहकार कमेटी

3-निगम मुख्यालय

4-शासन/निदेशालय आदि की निगरानी समितियां

5-मंडल स्तर की निगरानी समिति

6-जिला स्तर की निगरानी समिति

7-स्थानीय स्तर की निगरानी समित

श्रेणी-1 : आठ सेवाओं के पद, वेतन ₹40,000

इस श्रेणी में डॉक्टर, अभियंता (AE और SDO), लेक्चरर, प्रोजेक्ट ऑफिसर, अकाउंट ऑफिसर, असिस्टेंट आर्किटेक्ट और रिसर्च ऑफिसर जैसे पद शामिल हैं।

योग्यता 

  • डॉक्टर के लिए MBBS अनिवार्य
  • AE और SDO के लिए B.Tech
  • लेक्चरर के लिए परास्नातक डिग्री (Postgraduate Degree)
  • प्रोजेक्ट ऑफिसर के लिए गणित/भौतिकी में परास्नातक या ऑपरेशनल रिसर्च
  • अकाउंट ऑफिसर के लिए M.Com और पाँच साल का अनुभव या CA
  • असिस्टेंट आर्किटेक्ट के लिए आर्किटेक्चर में स्नातक
  • रिसर्च ऑफिसर के लिए अर्थशास्त्र, वाणिज्य, गणित या सांख्यिकी में परास्नातक

श्रेणी-2 : जूनियर इंजीनियर और स्टाफ नर्स समेत अन्य पद, वेतन ₹25,000

इस श्रेणी में सीनियर असिस्टेंट, सीनियर स्टेनोग्राफर, सीनियर अकाउंटेंट, डेटा प्रोसेसिंग ऑफिसर, ट्रांसलेटर, कल्याण अधिकारी, ड्राइंग टीचर, पीटीआई, टीजीटी, ड्राफ्ट्समैन, एक्स-रे टेक्नीशियन, स्टाफ नर्स, फार्मासिस्ट, जूनियर इंजीनियर (JE), लीगल असिस्टेंट और सांख्यिकी अधिकारी जैसे पद शामिल हैं।

योग्यता : संबंधित विषय में स्नातक/परास्नातक डिग्री, B.Ed, LLB या संबंधित डिप्लोमा।

श्रेणी-3 : ऑपरेटर और पैरामेडिकल स्टाफ, वेतन ₹22,000

इस श्रेणी में जूनियर असिस्टेंट, जूनियर स्टेनोग्राफर, टाइपिस्ट, टेलीफोन ऑपरेटर, स्टोर कीपर, फोटोग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर, लाइब्रेरियन, डेटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट, इलेक्ट्रिशियन, मैकेनिक, फिटर, लैब असिस्टेंट, पैरामेडिकल स्टाफ, सुपरवाइज़र, मैनेजर और ड्राइवर जैसे पद आते हैं।

योग्यता : स्नातक या इंटरमीडिएट के साथ कंप्यूटर का प्रमाणपत्र (पद अनुसार)।

श्रेणी-4 : आठवीं या 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए पद, वेतन ₹20,000

इस श्रेणी में न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता कक्षा 8वीं या 10वीं पास रखी गई है। इसमें कार्यालय सहायक, लिफ्ट ऑपरेटर, लैब अटेंडेंट, रिकॉर्ड असिस्टेंट, अर्दली, अनुसेवक, स्टोर सहायक, नाई, मोची, राजमिस्त्री, मेट, निर्माण सहायक, लोहार, बढ़ई, क्रेन ऑपरेटर, पेंटर, धोबी, नाविक, क्लीनर, कुली, चौकीदार, माली, रसोइया (कुक), जमादार, पंप ऑपरेटर, फायरमैन और लाइब्रेरी अटेंडेंट जैसे पद शामिल हैं।

Latest Updates: पीएम मोदी का गुजरात दौरा, अशोकनगर जाएंगे सीएम मोहन यादव, CG में सफाईकर्मियों का विरोध प्रदर्शन

PM Modi Gujarat visit CM Mohan Ashoknagar visit protest by school sanitation workers in cg hindi news 20 september

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर रहेंगे। उनके गुजरात दौरे की शुरुआत भावनगर से होगी। यहां वे ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में शामिल होकर 34,200 करोड़ रुपये से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। कार्यक्रम में समुद्री और बंदरगाह क्षेत्र की नई नीति की घोषणा होगी और सरकार-निजी कंपनियों के बीच कई समझौते भी होंगे। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article