UP Nikay Chunav 2023: चुनाव के लिए बसपा के 7 उम्मीदवारों के नाम का एलान, मायावती का क्या है प्लान

बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी पार्टी से चुनाव के लिए बसपा के 7 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। यहां पर बसपा ने दूसरे चरण के लिए होने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की है।

UP Nikay Chunav 2023: चुनाव के लिए बसपा के 7 उम्मीदवारों के नाम का एलान, मायावती का क्या है प्लान

उत्तर प्रदेश । UP Nikay Chunav 2023 उत्तरप्रदेश में होने वाले आगामी नगर निकाय चुनाव को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है जहां पर बसपा प्रमुख मायावती ने अपनी पार्टी से चुनाव के लिए बसपा के 7 और उम्मीदवारों के नाम का एलान कर दिया है। यहां पर बसपा ने दूसरे चरण के लिए होने वाले उम्मीदवारों की घोषणा की है।

जाने किन उम्मीदवारों ने नामों का किया एलान

आपको बताते चलें कि, आने वाले नगर निकाय चुनाव के लिए बसपा ने कानपुर, मेरठ, शाहजहांपुर, अयोध्या, गाजियाबाद, अलीगढ़ और बरेली के मेयर उम्मीदवार के नाम का एलान किया है जिसमें बसपा ने कानपुर से अर्चना निषाद, मेरठ से हसमत अली, शाहजहांपुर से शागुफ्ता अन्जुम, अयोध्या राममूर्ति यादव, गाजियाबाद से निसारा खान, अलीगढ़ से सलमान साहिद और बरेली नगर से यूसुफ खान को अपना मेयर उम्मीदवार बनाया है। आपको बता दें कि, बसपा ने 7 नगर निगम में से 5 मुस्लिम उम्मीदवारों को टिकट दिया है, सबसे बड़ी बात यह है कि मेरठ में बसपा ने मुस्लिम कार्ड खेला है. क्योंकि मेरठ में मुस्लिमों की आबादी चार लाख से ज्यादा है और एससी वोटर डेढ़ लाख से ज्यादा हैं. इसलिए बसपा का यह दांव सही भी साबित हो सकता है, सपा ने इस सीट पर विधायक अतुल प्रधान की पत्नी सीमा प्रधान को टिकट दिया है।

[caption id="" align="alignnone" width="486"]Image यहां देखें बसपा की लिस्ट[/caption]

जाने कब होगा चुनाव 

आपको बताते चले कि, आगामी चुनाव दो चरणों में आयोजित किया जाने वाला है जो 4 और 11 मई को वोटिंग होगी. इसके साथ ही इस चुनाव के नतीजे 13 मई को जारी होंगे। यहां पर चुनाव 17 नगर निगम ,199 नगरपालिका और 544 नगर पंचायतों में कराया जाने वाला है। यहां पर चुनाव के लिए वोटर्स की स्थिति की बात करें तो, इस चुनाव के लिए 43231827 वोटर्स हैं जिनमें से 22983728 पुरुष वोटर्स हैं और 20248099 महिला वोटर्स हैं।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article