UP NEWS: पुलिस को बड़ी कामयाबी, बड़ी मात्रा में गांजे के साथ तस्कर को पकड़ा

UP NEWS:  पुलिस को बड़ी कामयाबी, बड़ी मात्रा में गांजे के साथ तस्कर को पकड़ा

Drugs: इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां उत्तर प्रदेश पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। बता दें यूपी में गौतबुद्धनगर पुलिस और प्रदेश के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने साझा अभियान कर शनिवार शाम को अंतरराज्यीय मादक पदार्थ तस्कर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने उसके पास से 170 किलोग्राम से ज्यादा गांजा बरामद किया है। इसकी जानकारी देते हुए अपर पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) आशुतोष द्विवेदी ने बताया कि सूचना के आधार पर थाना सेक्टर 24 पुलिस और उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए अज्जू नामक शख्स को पकड़ा जो गांजे को कार से कथित रूप से ले जा रहा था।

उन्होंने आगे बताया कि तस्कर के पास से पुलिस ने 173 किलोग्राम गांजा बरामद किया है जिसकी बाजार में कीमत करीब 50 लाख रुपये है। द्विवेदी ने बताया कि पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला है कि गिरफ्तार आरोपी गांजा तस्करों के अंतरराज्यीय गिरोह का सदस्य है।

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article