Advertisment

UP News: अटल आवासीय विद्यालयों में पहला शैक्षिक सत्र जुलाई से होगा शुरू, मुफ्त में पढ़ेंगे श्रमिकों के बच्चें

UP News: उत्‍तर प्रदेश सरकार अटल आवासीय विद्यालयों में पहला शैक्षिक सत्र जुलाई से शुरू करने जा रही है जिससे राज्य के श्रमिकों के बच्चों...

author-image
Bansal news
UP News: अटल आवासीय विद्यालयों में पहला शैक्षिक सत्र जुलाई से होगा शुरू, मुफ्त में पढ़ेंगे श्रमिकों के बच्चें

 UP News: उत्‍तर प्रदेश सरकार अटल आवासीय विद्यालयों में पहला शैक्षिक सत्र जुलाई से शुरू करने जा रही है जिससे राज्य के श्रमिकों के बच्चों और कोविड-19 महामारी के दौरान अनाथ हुए बच्चों को मुफ्त में आधुनिक शैक्षिक सुविधाएं मिल सकेंगी।

Advertisment

श्रम मंत्री ने दी जानकारी

श्रम मंत्री ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए नामांकन पत्र भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इन आवासीय विद्यालयों का नाम भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दिग्गज नेता और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा गया है। इनमें कक्षा छह से 12 तक के बच्चों को मुफ्त में शिक्षा प्रदान की जाएगी और विद्यार्थियों को पूर्ण आवासीय सुविधाएं भी मिलेंगी। राज्य के प्रत्येक प्रशासनिक प्रभाग में ऐसे 18 विद्यालयों में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों को एक प्रवेश परीक्षा पास करनी होगी।

यह भी पढ़ें:  UPSC Annual Calendar 2024: यूपीएससी ने जारी किया वार्षिक कैलेंडर, जानें कौन सी परीक्षा कब होगी आयोजित

इनको मिलेगा एडमिशन

उत्तर प्रदेश के श्रम एवं रोजगार मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि कक्षा छह के लिए शैक्षिक सत्र जुलाई में शुरू होगा। इन विद्यालयों का प्रबंधन उत्तर प्रदेश श्रम विभाग करेगा। राजभर ने कहा, ‘‘उत्तर प्रदेश भवन और अन्य निर्माण श्रमिक कल्याण बोर्ड (यपूीबीओसीडब्ल्यू) में पंजीकृत और कम से कम तीन वर्षों से ई-श्रमिक कार्ड रखने वाले माता-पिता के बच्चे इन विद्यालयों में प्रवेश के लिए पात्र हैं। ऐसे बच्चे जो कोविड-19 महामारी के कारण अपने माता-पिता में से किसी एक या दोनों को खो चुके हैं, वे भी प्रवेश के लिए पात्र होंगे।’’

Advertisment

एक परिवार से अधिकतम दो बच्चों को मिलेगा एडमिशन

आधिकारिक जानकारी के अनुसार एक मई 2010 से 30 अप्रैल 2013 के बीच जन्में बच्चे अटल आवासीय विद्यालयों में कक्षा छह में प्रवेश के लिए पात्र होंगे। सरकार ने अटल आवासीय विद्यालयों में एक परिवार के अधिकतम दो बच्चों को प्रवेश देने का प्रावधान किया है।

टीचरों की भर्ती और निर्माण कार्य जारी

विद्यालयों की स्थापना के पीछे के उद्देश्य के बारे में मंत्री ने कहा, ‘‘अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना का उद्देश्य पंजीकृत श्रमिकों के बच्चों का समग्र विकास सुनिश्चित करना है। इससे उन्हें मुख्यधारा में शामिल होने और बेहतर भविष्य हासिल करने में मदद मिलेगी।’’मंत्री ने कहा कि प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय को 70 करोड़ रुपये की लागत से विकसित किया जा रहा है। श्रम विभाग के विशेष सचिव राजेंद्र सिंह ने कहा, ‘‘ये विद्यालय नवोदय विद्यालयों की तर्ज पर काम करेंगे और सीबीएसई पाठ्यक्रम का अनुसरण करेंगे। प्रत्येक अटल आवासीय विद्यालय में शिक्षकों के लिए लगभग 10 स्वीकृत पद हैं। शिक्षकों की नियुक्ति की प्रक्रिया चल रही है और आगामी सप्ताह में नियुक्ति पत्र जारी कर दिये जाएंगे।’’

यह भी पढ़ें: Kedarnath Yatra: केदारनाथ धाम में बारिश और ताजा बर्फबारी का असर, श्रद्धालुओं को दी सलाह 

Advertisment

अंतिम तारीख 27 मई

अधिकारी के अनुसार प्रवेश परीक्षा के लिए नामांकन प्रपत्र (एडमिनशन फॉर्म)श्रम विभाग के क्षेत्रीय कार्यालयों से निःशुल्क प्राप्त किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि प्रवेश परीक्षा की तिथि मंडल स्तर पर अधिकारियों द्वारा तय की जाएगी और प्रवेश परीक्षा प्रक्रिया के 15 जून से पहले पूरी हो जाने की संभावना है। लखनऊ मंडल में अटल आवासीय विद्यालय में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों के लिए नामांकन प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि 27 मई है।

2019 में हुई थी स्थापना की घोषणा

लखनऊ की मंडलायुक्त रोशन जैकब ने बताया कि 11 जून को होने वाली प्रवेश परीक्षा के माध्यम से विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा वर्ष 2019 में अटल आवासीय विद्यालयों की स्थापना की घोषणा की गई थी। विद्यालय में विद्यार्थियों को मुफ्त में पढ़ाई करने और रहने की सुविधा मिलेगी और वर्दी, किताबों और बस्ते के लिए भी उनके अभिभावकों को पैसे नहीं देने पड़ेंगे।

ये भी पढ़ें:

 CISCE ICSE, ISC Board Result 2023: ICSE, ISC का रिजल्ट जारी, ऐसे करें चेक

Advertisment

Salman Niece Video Viral: नन्ही भांजी संग डांस मूव्स करते नजर आए मामू सलमान, सामने आया ये वीडियो

UP News Academic Session Atal residential schools
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें