UP News : वाराणसी में PM मोदी का दो दिवसीय दौरा, काशी को मिलेगी नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात

UP News : वाराणसी में PM मोदी का दो दिवसीय दौरा, काशी को मिलेगी नई वंदे भारत ट्रेन की सौगात

आज PM मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर आ रहें हैं...ऐसे में बनारस पूरी तरह उत्सव के रंग में रंगा है...क्योंकि PM अपने इस दौरे पर नई बंदे भारत ट्रेन की सौगात काशीवासियों को देने जा रहे हैं....बताया जा रहा है कि PM मोदी BLW में रात्रि विश्राम करेंगे...और कल 8 नवंबर को सुबह ठीक 8 बजे...वाराणसी रेलवे स्टेशन से काशी को आठवीं बंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे ..वहीं PM के आगमन से पहले शहर में जबरदस्त तैयारियां हैं....सुरक्षा के लिहाज से पूरे कार्यक्रम स्थल को SPG ने अपने कब्जे में ले लिया है...जबकि BJP कार्यकर्ता और पदाधिकारी ने स्वागत के लिए 6 खास स्वागत पॉइंट्स तैयार किए हैं...

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article