UP NEWS: लखनऊ के समता मूलक चौराहा के पास गोमती नदी में कार गिरने से बड़ा हादसा हो गया। मंगलवार की रात रिवरफ्रंट के पास एक कार गोमती नदी में जा गिरी। हादसे के वक्त कार में बैठे 4 लोगों में से 2 को बचा लिया गया है और 2 की तलाश जारी है। हालांकि कार में बैठे कुत्ते की डूबने से मौत हो गई है।
जानकारी के अनुसार, घटना बैकुंठ धाम रिवरफ्रंट के सामने महानगर थाना क्षेत्र के पास हुई। जहां विकास नगर की ओर जा रही कार सड़क से फिसलकर गोमती नदी में जा गिरी। हादसे की जानकारी मिलते ही राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) और राज्य आपदा प्रतिक्रिया प्रतिक्रिया बल (SDRF) के कर्मियों के साथ पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया गया। सलखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल गंगवार और स्पेशल सीपी भी मौके पर पहुंचे।
उत्तर प्रदेश: एक कार अनियंत्रित होकर लखनऊ के गोमती नदी में गिरी। तलाशी अभियान जारी है। (20.12)
DM सूर्यपाल गंगवार ने बताया, “गाड़ी में 4 लोग सवार थे जिसमें से 2 लोग बाहर आ गए और अन्य दो की तलाशी जारी है। यहां की सड़क पर कीचड़ होने की वजह से गाड़ी फिसलकर नदी में गिर गई थी।” pic.twitter.com/Wi5fGbIICy
— ANI_HindiNews (@AHindinews) December 20, 2022
अधिकारियों ने बताया कि कार में सवार चार लोगों में से दो को बचा लिया गया जबकि अन्य दो अब भी लापता हैं। डीएम ने बताया कि बचाए गए दो लोगों की पहचान दुष्यंत और अभिषेक के रूप में हुई है, जबकि दो लापता व्यक्ति राहुल और मीना हैं। चारों गोमती नगर में ब्यूटी पार्लर चलाते थे।
इस मामले में ज्वाइंट कमिश्नर पियूष मोर्डिया ने बताया कि समता मूलक चौराहा के पास नदी के किनारे गाड़ी खड़ी थी, जिसकी आसपास की जमीन दलदल थी और उस गाड़ी में 4 लोग सवार थे। किन्ही कारणों से गाड़ी आगे खिसककर चलने लगी, हालांकि इस दौरान कार में सवार लोगों ने गाड़ी को रोकने का प्रयास किया, लेकिन जमीन दलदल होने की वजह से गाड़ी नहीं रुकी और नदी में जा गिरी और धंसती चली गई। जिसमें 2 लोग फिलहाल गायब हैं। जिनकी तलाश जारी है. वहीं दो लोगों को रेस्क्यू करके बचा लिया गया है।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी मामले का संज्ञान लिया और बंधित अधिकारियों को तुरंत मौके पर पहुंचने का निर्देश दिया। उन्होंने युद्धस्तर पर बचाव अभियान चलाने और बचाए गए लोगों का उचित इलाज सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया।