UP Navratri Big Breaking: नवरात्रि पर सीएम योगी सरकार की खास तैयारी ! हर जिले को मिलेगें एक-एक लाख रुपये

UP Navratri Big Breaking: नवरात्रि पर सीएम योगी सरकार की खास तैयारी ! हर जिले को मिलेगें एक-एक लाख रुपये

लखनऊ। UP Navratri Big Breaking जैसा कि, देशभर में 22 मार्च से चैत्र नवरात्रि की शुरूआत होने जा रही है वहीं पर इस खास अवसर पर उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ( CM Yogi Adityanath) ने खास फैसला माता के श्रद्धालुओं के लिए लिया है। जहां पर सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये सरकार मुहैया कराएगी।

 

 

जानिए क्या की सरकार ने तैयारी

आपको बताते चलें कि, इस मौके पर नवरात्रि पर सरकारी कार्यक्रम के तौर पर यूपी के देवी मंदिरों, शक्तिपीठों में दुर्गा सप्तशती पाठ देवी गायक देवी जागरण, झांकियां अखंड रामायण का पाठ का आयोजन होगा. यूपी के जिला तहसील और ब्लॉक स्तर पर देवी आयोजन समितियां गठित की जाएगी. योगी सरकार सांस्कृतिक आयोजनों के लिए हर जिले को एक-एक लाख रुपये देने का फैसला किया है। बताया जा रहा है कि, यहां पर ज़िला, तहसील और ब्लॉक स्तर पर अखंड पाठ के आयोजन होंगे. इन आयोजनों में महिलाओं की सहभागिता को लेकर खास तवज्जो दी जाएगी। बताया जा रहा है कि, राज्य स्तर पर पूरे मसले पर दो नोडल अधिकारी भी नियुक्त किए गए हैं. इन पर कार्यक्रमों के सफलतापूर्वकआयोजन का जिम्मा रहेगा।

 

कार्यक्रम की जानकारी होगी साझा

आपको बताते चलें कि, जिले के जिन मंदिरों में ये सरकारी आयोजन होंगे, उनका नाम पता और दूसरी अन्य जानकारी जिला प्रशासन जुटाएगा और पूरा विवरण लेने के बाद कार्यक्रम करवाए जाएंगे. इसके अलावा, जिला प्रशासन को आयोजन से जुड़ी तस्वीरें और अन्य जानकारी भी फोटो और वीडियो के साथ संस्कृति विभाग की वेबसाइट पर डालनी होगी।

Share This

Login

Welcome! Login in to your account

Remember me Lost your password?

Lost Password