हाइलाइट्स
- पहले दिन मचा कहर ACP ऑफिस की छत गिरी, दरोगा की मौत
- मथुरा में जलभराव, भक्तों ने बारिश में की पदयात्रा
- मथुरा में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी
Nautapa Warning: उत्तर प्रदेश में नौतपा का दूसरा दिन बारिश और बदलते मौसम के नाम रहा। राज्य के 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बताया है कि अगले तीन दिनों तक तराई और पूर्वांचल के इलाकों में नमी युक्त हवाएं चलेंगी। वहीं दक्षिणी यूपी और वाराणसी मंडल में हल्की बूंदाबांदी की संभावना जताई गई है।
सबसे खास बात यह है कि पिछले 15 वर्षों में पहली बार ऐसा होगा जब नौतपा के नौ दिनों में एक दिन भी लू नहीं चलेगी। बंगाल की खाड़ी की ओर से आने वाला मानसून इस बार 18 जून से लगभग चार दिन पहले यूपी में दस्तक दे सकता है।
पहले दिन मचा कहर ACP ऑफिस की छत गिरी, दरोगा की मौत
नौतपा के पहले दिन यानी रविवार को प्रदेश के 20 जिलों में तेज बारिश और आंधी ने कहर ढाया। गाजियाबाद में तेज आंधी और बारिश के कारण एसीपी ऑफिस की छत गिर गई, जिसमें दबकर दरोगा वीरेंद्र कुमार मिश्रा की मौत हो गई।
मथुरा में जलभराव, भक्तों ने बारिश में की पदयात्रा
मथुरा में देर रात से बारिश का सिलसिला जारी रहा। प्रेमानंद महाराज ने छाता लेकर पदयात्रा निकाली, बारिश के बावजूद सैकड़ों श्रद्धालु उनके दर्शन के लिए खड़े रहे। शहर की सड़कों पर कई फीट पानी भर गया, जिससे यातायात भी प्रभावित हुआ।
बरेली-बागपत में हालात बदतर, मेरठ में सबसे ज्यादा बारिश
बरेली के बहेड़ी इलाके में भारी बारिश से सड़कें तालाब बन गईं और कॉलोनियों में कमर तक पानी भर गया। बागपत के बड़ौत में एक रेलवे अंडरपास में 4-5 फीट पानी भरने से कई बाइकें डूब गईं। मेरठ में बीते 24 घंटे में 53 मिमी (2.08 इंच) बारिश दर्ज की गई, जो राज्य में सबसे ज्यादा रही।
कहीं बारिश तो कहीं भीषण गर्मी
बारिश के बावजूद प्रदेश के कुछ इलाकों में गर्मी ने जोर नहीं छोड़ा। लखनऊ और झांसी समेत कई शहरों में भीषण गर्मी पड़ी। झांसी में दिन का तापमान 42.1 डिग्री, मुरादाबाद में 40.5 डिग्री और आगरा में 39.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया।
नौतपा: सूर्य उपासना का श्रेष्ठ समय
ज्योतिषाचार्य आचार्य विकास पाण्डेय के अनुसार, स्कंद पुराण और ब्रह्मवैवर्त पुराण में नौतपा को सूर्य उपासना के लिए सर्वश्रेष्ठ समय बताया गया है। इन दिनों सूर्य को जल अर्पण करने से मानसिक बल, यश और शांति की प्राप्ति होती है। उन्होंने बताया कि तांबे के लोटे से रोज सुबह सूर्य को जल चढ़ाना चाहिए। जल में लाल चंदन, कुमकुम और लाल फूल मिलाने से घर में सुख-शांति बनी रहती है।
स्वास्थ्य के लिए अलर्ट
नौतपा के दौरान शरीर पर भी असर पड़ता है। डिहाइड्रेशन, उल्टी, थकान, चक्कर, पेट खराब जैसी समस्याएं आम होती हैं। इससे बचने के लिए सिर ढककर घर से निकलें, खूब पानी पीएं, नींबू पानी, लस्सी, छाछ, मौसमी फल और जूस का सेवन करें।
मौसम क्यों बदला?
BHU के मौसम वैज्ञानिक डॉ. अतुल कुमार सिंह ने बताया कि अरब सागर में बना कम दबाव का क्षेत्र उत्तर दिशा में बढ़ रहा है, जिसके चलते यूपी में प्री-मानसूनी बारिश हो रही है। उनके अनुसार, इस बार मानसून प्रदेश में नियत समय से करीब एक हफ्ता पहले पहुंच सकता है।