UP News: मुरादाबाद में मजदूर की पत्नी को आयकर विभाग का 1.04 करोड़ नोटिस, पैन कार्ड से छेड़छाड़ का आरोप

Moradabad 1 crore tax notice news hindi: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में ईंट भट्ठे पर काम करने वाली एक महिला को आयकर विभाग ने 1.04 करोड़ रुपये का नोटिस भेजा है।

UP Moradabad majdoor ki patni ko 1 crore income tax notice hindi news zxc

हाइलाइट्स

  • ईंट भट्ठे की महिला को 1.04 करोड़ का टैक्स नोटिस
  • पैन कार्ड दुरुपयोग की आशंका, जांच की मांग
  • आयकर विभाग ने अनुच्छेद 148 के तहत भेजा नोटिस

Moradabad 1 crore tax notice news hindi: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां ईंट भट्ठे पर काम करने वाले मजदर की पत्नी को आयकर विभाग ने 1.04 करोड़ रुपये का टैक्स नोटिस भेज दिया। ये नोटिस देखते ही मजदूर और उसके पूरे परिवार के होश उड़ गए। पीड़िता ने समाधान दिवस में मामले कि शिकायत दर्ज कराई है। साथ ही पीड़िता ने अपने पैन कार्ड के साथ छेड़खानी की आशंका जताई है।

1.04 करोड़ की नोटिस से मचा हड़कंप

मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र के सूरजननगर निवासी पिंकी रानी ने बताया कि वह गृहिणी हैं और उनके पति संजीव कुमार जनपद बिजनौर के नहटोर क्षेत्र में ईंट भट्ठे पर मजदूरी करते हैं। महिला का कहना है कि पीएनबी (Punjab National Bank) और एसबीआई (State Bank Of India) की नहटोर शाखा में उनके खाते हैं जिनमें सामान्य घरेलू लेनदेन ही होता है।

अनुच्छेद 148 के तहत भेजा नोटिस

पिंकी रानी ने बताया कि उन्हें आयकर विभाग ने अनुच्छेद 148 के तहत वर्ष 2021-22 की आय की रिव्यू के बाद यह नोटिस उनके मायके के पते पर भेजा गया है। नोटिस मिलने के बाद पिंकी रानी 16 जून को आयकर कार्यालय पहुंची और अपने खाते का विवरण भी दिया लेकिन उन्हें अभी तक कोई भी संतोषजनक जवाब नहीं मिला है।

पैन कार्ड-खाते से दुरुपयोग

महिला ने आशंका जताई कि किसी ने उनके पैन कार्ड और बैंक खाता विवरण का गलत इस्तेमाल कर यह वित्तीय गड़बड़ी की है। उन्होंने एसडीएम प्रीति सिंह को शिकायत पत्र देकर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ठाकुरद्वारा थाना प्रभारी को जांच कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

पहले भी सामने आ चुके हैं ऐसे मामले

आयकर विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह संभव है कि किसी ने पैसा भेजने या ट्रांजैक्शन के लिए महिला के पैन कार्ड का गलत उपयोग किया हो। इस तरह की शिकायतें पहले भी सामने आ चुकी हैं, जिसमें आम लोगों की जानकारी का दुरुपयोग कर फर्जी लेनदेन दिखाए गए।

Indian Railways new charting rule: अब 8 घंटे पहले बनेगा ट्रेनों का रिजर्वेशन चार्ट, नया नियम इस दिन से होगा लागू… 

Indian Railways train reservation charts will be prepared 8 hours before train departure hindi news zxc

रेलयात्री हो जाएं अलर्ट, अब ट्रेन रिजर्वेशन चार्ट ट्रेन के चलने से 8 घंटे पहले बनकर होगा तैयार। यह नई व्यवस्था 8 जुलाई से लागू होगी। ये नया रूल पूर्वोत्तर रेलवे मुख्यालय समेत लखनऊ, इज्जतनगर और वाराणसी मंडल में इसे एक साथ लागू किया जाएगा। ये आदेश मुख्य वाणिज्य प्रबंधक ने जारी किया है। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें 

यह भी पढ़ें
Here are a few more articles:
Read the Next Article